गेंदबाजी इकाई
रविचंद्रन अश्विन भी Team India के खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक वाली टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने ऑलटाइम गेंदबाजी रैंकिंग में 892 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। वह अब तक भारत के लिए 409 विकेट व 2656 रन बना चुके हैं।
इसके बाद नाम आता है रविंद्र जडेजा का, जिन्होंने Team India के लिए 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 220 विकेट व 1954 रन शामिल हैं। वहीं जड्डू की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रैंकिंग 899 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर रही है। तीन ऑलराउंडर के अलावा टीम में 1 स्पिन गेंदबाज व 1 पेसर शामिल है।
भारत के लिए सर्वाधिक (619) टेस्ट विकेट लेने वाले दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट खेले। उस दौरान वह 859 रेटिंग अंकों के साथ सर्वकालिक गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं आखिर में यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह का नाम आता है, जो 19 टेस्ट में 83 विकेट निकाल चुके हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इकाई 835 रेटिंग अंकों के साथ 2017 में तीसरे स्थान पर रही है।