IND vs AFG: विराट की होगी वापसी, तो इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, दूसरे T20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI
IND vs AFG: विराट की होगी वापसी, तो इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, दूसरे T20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

रविवार को टीम इंडिया अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला खेलेगी। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। पहला मुकाबला जीत जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के हौंसले बुलंद होंगे। दूसरी ओर, मेहमान टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी। भले ही भारत पहला टी20 मैच जीत चुका है, लेकिन दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-XI में बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है?

IND vs AFG: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

rohit sharma

अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहले टी20 में शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए आई थी। लेकिन शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहें थे।

इसके अलावा उनकी लापरवाही की वजह से कप्तान रोहित शर्मा को बिना खाता खोले पवेलीयन वापिस लौटना पड़ा। वहीं, शुभमन गिल ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए थे। पिछले कई समय से युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इसलिए दूसरे मैच में कप्तान उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Team India के बल्लेबाजी विभाग में होंगे बदलाव!

IND vs AFG

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) से जुड़ चुके हैं। निजी कारणों के चलते वह पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वह इंदौर में खेले जाने वाले मैच का हिस्सा होंगे। उनकी वापसी की वजह से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का पत्ता कट सकता है। उन्होंने अपने पिछले मुकाबलों में फ्लॉप बल्लेबाजी की है।

इसलिए अब कप्तान टीम से बाहर का रस्ता दिखा सकते हैं। विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। पांचवें नंबर पर शिवम दुबे बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। पहले मैच में उन्होंने 40 गेंदों में 60 रन की नाबाद पारी खेली थी। जीतेश शर्मा पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा रिंकू सिंह को पारी खत्म करने के लिए भेजेंगे।

यह खिलाड़ी निभा सकता है ऑलराउंडर की भूमिका 

Axar Patel

अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर की तौर पर शामिल किया जा सकता है। अक्षर पटेल ने पिछले मुकाबले में कातिलाना गेंदबाजी की थी। चार ओवर गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने दो सफलताएं हासिल की थी। 5.75 की इकानॉमी से उन्होंने 23 रन खर्च किए थे। इनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी काफी किफायती साबित हुए थे। वह भले ही कोई विकेट नहीं झटका सकें, लेकिन उन्होंने तीन ओवर में 9 की इकानॉमी से गेंदबाजी की और 27 रन लुटाए।

ये गेंदबाज हो सकते हैं शामिल 

विराट की होगी वापसी, तो इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, दूसरे T20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव हो सकता है। दरअसल, मोहाली में स्पिनर रवि बिश्नोई बहुत महंगे साबित हुए थे। उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी की और एक भी सफलता नहीं हासिल कर सकें। इस दौरान रवि बिश्नोई ने 35 रन भी खर्च किए, जिसके चलते उनका इकानॉमी रेट 11.67 का रहा है।

ऐसे में कप्तान उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। पिछले मैच में वह बेंच पर नजर आए थे। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी के लिए अक्षर पटेल का विकल्प मौजूद होगा। वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार तेज गेंदबाज होंगे।

Team India की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां