Team India
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India ) ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जिसे लेकर टीम व क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा।

वहीं दूसरी तरह अब तक एशिया कप की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान ही ये मेगा इवेंट आयोजित होगा। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड को अपनी दो टीमें तैयार करनी होंगी, जिसके बाद एक टीम इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी और दूसरी टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको Team India के बारे में बताते हैं, जो एशिया कप में हिस्सा ले सकती है, जबकि भारत की मुख्य टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड में टेस्ट खेल रही होगी।

एशिया कप में हिस्सा ले सकती है ये Team India

सलामी बल्लेबाज

Team India

पिछली बार एशिया कप में जब विराट कोहली को आराम दिया गया था, तो टीम की कमान संभालने के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा मौजूद थे। लेकिन अब हिटमैन भी टेस्ट स्क्वाड का अहम हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता टीम की कमान केएल राहुल को सौंप सकते हैं।

दरअसल, राहुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए खुद को अच्छा कप्तान साबित किया। वहीं उपकप्तान के रूप में शिखर धवन को चुना जा सकता है, क्योंकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अधिक अनुभव है।

एशिया कप के लिए भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी इकाई में केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान) के साथ-साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को भी शामिल किया जा सकता है, क्योंकि किशन ने घरेलू क्रिकेट व आईपीएल में खुद को साबित करते हुए इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में कॉलअप हासिल किया है। भले ही किशन के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों का खूब सामना किया है।

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse