आज वैलेंटाइन डे के इस खास पर मौके पर टीम इंडिया (Team India) के स्टार प्लेयर्स अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंडर के साथ तस्वीरें साझा कर उनसे एक अलग अंदाज में अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. आज पूरे देशभर में कपल्स वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट कर रहे हैं और हर कोई अपने पार्टनर के लिए स्पेशल बनाने में लगा हुआ है. ऐसे में भला टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेटर्स इस मामले में कैसे रह सकते हैं.
केए राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड को विश कर जीत लिया फैंस का दिल
दरअसल केएल राहुल ने आज खुलेआम सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ अपनी तस्वीर साझा कर प्यार का इजहार कर दिया है. इस तस्वीर में दोनों साफ नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन, फैंस को ये जोड़ी खास पसंद आ रही है. इतना ही नहीं इस पर उनके चाहने वाले जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. केएल राहुल ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी वैलेंटाइन डे माइ लव’.
हाल में ऑक्शन में 14 करोड़ की कमाई करने वाले दीपक चाहर ने भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए इस दिन को खास बनाने की कोशिश की है. पिछले साल ही उन्होंने गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को नेशनल टीवी पर आईपीएल मैच के दौरन प्रपोज किया था. तस्वीर के कैप्शन में दिल वाला इमोजी बनाते हुए चाहर ने लिखा, ‘हैप्पी वैलेंटाइन लव’. इसके साथ ही उन्होंने हैश लव फॉरएवर का भी इस्तेमाल किया है.
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पिछले साल गोवा में मशहूर टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी रचाने वाले टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा की है. जिसके कैप्शन में जसप्रीत बुमराह ने लिखा है, “क्या तुम मेरे वैलेंटाइन बनोगे? जीवन के लिए”.
वहीं टीम इंडिया (Team India) के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी पत्नी प्रीति के साथ वैलेंटाइन्स डे पर रोमांटिक तस्वीर साझा की है. जिसके कैप्शन के जरिए उन्होंने अपनी पत्नी से प्यार का इजहार किया है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी वैलेटाइन्स डे.’
इतना ही नहीं भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी अपनी पत्नी आशिता सूद के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए प्यार जताया है. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी वैलेनटाइन डे’.
इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी सोशल मीडिया के जरिए पत्नी दीपिका पल्लिकल से प्यार का इजहार किया है. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, Forever ever. इसके साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया है.