Team India Hero against SL
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Team India मौजूदा समय में सुनहरे दौर से गुजर रही है। नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार विरोधी टीमों के छक्के छुड़ा रही हैं। विजयरथ पर सवार टीम इंडिया को रोकना बाकी टीमों के लिए नामुमकिन साबित हो रहा चला है। अब भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।

पिछली 3 टी20 सीरीज से Team India के सामने हर टीम फीकी साबित हो रही है। लगातार प्लेइंग XI में बदलाव करने के बावजूद भारतीय टीम जीतने में कामयाब हो रही है। इस सीरीज में Team India के दिग्गज खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, के. एल राहुल, ऋषभ पंत नदारद थे। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के इस अविश्वसनीय प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया है। अब इस लेख के जरिए हम आपको श्रीलंका के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के 3 हीरो के बारे में आपको बताएंगे।

1. ईशान किशन

Ishan Kishan Trend On Twitter

वेस्टइंडीज के खिलाफ निराशाजनक सीरीज गुजरने के बाद Team India के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सभी को मायूस किया था। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में सीरीज की शुरुआत होते ही ईशान किशन अपनी लय में वापस आ गए। उन्होंने भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के पहले मैच में ताबड़तोड़ 56 गेंदों में 89 रन बनाए।

ईशान किशन ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े थे। पारी की इतनी आक्रमक शुरुआत के बाद टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों ने भी श्रीलंका के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया।

हालांकि ईशान किशन मैच जिताने से पहले ही आउट हो गए हो लेकिन उन्होंने अपनी पारी से Team India की जीत की नींव रख दी थी। पहले मैच में श्रीलंका को बैकफुट पर धकेलने वाले ईशान किशन इस सीरीज में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहें हैं।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse