IND vs ENG: पहले ODI मैच में जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल?, क्या बारिश डाल सकती है खलल

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से होने वाली है। इस सीरीज से पहले दोनों टीमें 100 वनडे मुकाबले में खेले गए हैं, जिसमें भारत का पड़ला भारी है। लेकिन ये मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि टॉप-2 टीमों के बीच ये मैच खेला जाएगा। तो आइए आपको बताते हैं इस मैच से पहले कैसा रहेगा मौसम का हाल।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

team india

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीनों ही मुकाबले पुणे में खेले जाने वाले हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा। अब यदि मौसम की बात करें, तो बारिश का पूर्वानुमान तो नहीं है लेकिन बादल छाए रहेंगे।

तापमान 36 से 22 डिग्री तक रहेगा, हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 24 से 44 डिग्री तक रह सकता है। ये मैच 1.30 बजे से शुरु होगा, जिसका मतलब है कि खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

किसका पड़ला रहेगा भारी?

भारत और इंग्लैंड मौजूदा वक्त में वनडे फॉर्मेट की टॉप-2 टीमें हैं। दोनों ही टीमों के बीच ये वनडे सीरीज यकीनन रोमांचक होगी। यदि हैड टू हैड देखें, तो भारत का पड़ला भारी नजर आ रहा है, लेकिन इंग्लैंड की टीम भी अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में इस टीम को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा।

बता दें, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 1.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, डिजनी हॉटस्टार पर लाइव पर की जाएगी। मैच से आधे घंटे पहले यानि दोपहर 1 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। अब क्योंकि मैच बिना दर्शकों के बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे, तो आपको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए ही मैच देखने होंगे।

कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

team india

टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बंटन, इयोन मोर्गन, सैम बिलिंग्स, सैम करन, बेन स्टोक्स, मोईन अली, टॉम करन, आदिल रशीद, मार्क वुड।