Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन Team India के तेज गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए मेजबानों की पहली पारी को 183 रनों पर ही समेट दिया। दिलचस्प बात ये रही कि भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए पूरे 10 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम पर ही रहे। अब ये एक ऐसा संयोग है, जो भारत को जीत दिला सकता है।

चौथी बार Team India के तेज गेंदबाजों ने लिए 10 विकेट

Team India

Team India के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की, क्योंकि पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने रोरी बर्न्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बल्लेबाजों पर हावी रहा। पहले सेशन में भारतीय पेसर्स ने 2, दूसरे सेशन में 2 व तीसरे सेशन में 4 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को 183 पर समेट दिया।

नॉटिंघम की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी और सभी 10 विकेट पेसर्स के खाते में रहे। ये चौथा मौका था, जब इंग्लैंड में Team India के तेज गेंदबाजों ने चौथी बार एक पारी के सभी 10 विकेट झटके।

भारतीय टीम की जीत दिख रही नॉटिंघम में पक्की

Team India के तेज गेंदबाजों ने 10 विकेट्स चटकाए हैं और आज से पहले जब बी 3 बार ऐसा हुआ है, तो इंग्लैंड में भारत ने जीत दर्ज की है या मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। 4 बार से तीन बार टीम ने यह कारनामा नॉटिंघम में ही किया है। सीरीज में अच्छी शुरुआत दोनों टीम के लिए अहम है।

2018 में इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-4 से हार मिली थी, लेकिन इस बार भारत पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरा है और वह सीरीज जीतना चाहेगी। बता दें, इससे पहले भारत ने 2007 में राहुल