Rishabh Pant

विराट कोहली की आगुआई में भारत (Team India) ने साल 2019 में आईसीसी विश्वकप खेला था, जिसमें पूरे वर्ल्डकप में भारत ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत सेमीफाइनल मुकाबला हारने की वजह से एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में क्नॉकऑउट स्टेज में बाहर हो गया था. वो एकलौता ऐसा मुकाबला था जिसमें भारतीय टीम (Team India) का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप हुआ था. हालांकि विश्वकप के बाद इस पहेली को टीम इंडिया (Team India) ने श्रेयस अय्यर के रूप में बखूबी सुलझा लिया था. लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर ये समस्या एक बार फिर उभर कर आई है.

दक्षिण अफ्रीका में फ्लॉप हुआ Team India का मिडिल ऑर्डर

Rishabh Pant

भारत (Team India) ने विश्वकप 2019 से पहले कई बल्लेबजों को नंबर 5 के स्थान पर ट्राई किया था लेकिन कोई विकल्प नहीं मिल पाया. वहीं वर्ल्डकप के बाद भारत (Team India) की मिडिल ऑर्डर की समस्या ठीक हो गई थी. श्रेयस ने नंबर 5 पर ठीक ठाक बल्लेबाज़ी करके मिडिल ऑर्डर को थोड़ा मज़बूत किया था. और टीम (Team India) पहले की तरह एकदम से कोलेप्स नहीं कर रही थी. भारत-दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ हार गया है, अफ्रीका ने भारत को तीनों मैचों में मात देकर इस सीरीज़ पर कब्ज़ा किया है. इस सीरीज़ में भारत की पुरानी समस्या एक बार फिर उभरकर आई है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तकरीबन तीनों मैचों में भारत (Team India) का मिडिल ऑर्डर कोलेप्स कर गया. गुच्छों में एक के बाद एक विकेट गिरती गई, जिसके चलते ना तो भारत (Team India) चेज़ कर पाई और ना ही जितना बड़ा लक्ष्य देना चाहिए था उतना बड़ा लक्ष्य दे पाई.

दक्षिण अफ्रीका में ऋषभ और श्रेयस टीम (Team India) के मिडिल ऑर्डर में एहम भूमिका निभा रहे थे. लेकिन दोनों ने पूरी सीरीज़ में गैरज़िम्मेदाराना शॉर्ट खेलकर अपनी विकेट गवाई. अगर ऋषभ पंत की दूसरे मुकाबले की पारी को छोड़ दें, तो ऋषभ ने पहले मुकाबले में 16 और तीसरे मुकाबले में तो वह शून्य पर ऑउट हुए हैं, जबकि श्रेयस ने तो अपनी खेली गई तीन पारियों में एक भी बार 30 से उपर का आकड़ा नहीं छुआ. उन्होंने अपनी तीन परियों में 17,11 और 26 रन बनाए हैं. इसके आलावा मिडिल आर्डर में अगर वेंकटेश अय्यर की बात करें तो उनका भी प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा, लेकिन उनको टीम में उनकी सलामी बल्लेबाज़ी की वजह से लिया गया था. भारत (Team India) ने उनको उनकी पोज़िशन पर बल्लेबाज़ी नहीं करवाई, जिसके चलते वो फ्लॉप हो गए.

मिडिल ऑर्डर में करने होंगे कुछ बदलाव

Team India

भारत (Team India) और वेस्टइंडीज़ के बीच 6 फरवरी से भारत में 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जानी है. इस श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) के मिडिल ऑर्डर में नए खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि श्रेयस अय्यर की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को खिलाया जाएगा.

धमाकेदार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को श्रेयस अय्यर की जगह नंबर 5 पर खिलाया जाएगा. वे आक्रामक बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गैप्स में बॉल धकेलकर एक-दो रन भागना भी बखूबी जानते हैं. वे अपनी सूझबूझ से टीम (Team India) के मिडिल ऑर्डर में एक स्थिरता प्रदान करेंगे. साथ ही अन्य खिलाड़ी जैसे रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर आदि. खिलाड़ियों को भी टीम में बतौर ऑलराउंडर के रूप में मौका दिया जा सकता है. वहीं क्रुणाल पंड्या भी टीम में देखे जा सकते हैं. अगर जडेजा और सुंदर अपनी इंजरी से ठीक होकर आ गए तो, ये दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को हम मिडिल ऑर्डर के निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए देख सकते हैं.

बहरहाल, अगर भारतीय टीम (Team India) को आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करना है तो इस समस्या से जल्द से जल्द निपटना होगा.