Team India

Team India की बल्लेबाजी लाइनअप में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका खराब फॉर्म अब टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। अब नॉर्टिंघम टेस्ट में भी एक बार ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, जहां ये दिग्गज बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए।

नाम बड़े और दर्शन छोटे

Team India

Team India और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा है। इस मैच में जहां रोहित शर्मा व केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत के लिए पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की। लेकिन एक विकेट गिरने के बाद मानो भारतीय टीम को झटका लग गया और बैक टू बैक विकेट गिरने लगे।

रोहित शर्मा 36 (107) रन पर आउट हुए, तो वहीं फिर चेतेश्वर पुजारा 4 (16), विराट कोहली 0 (1), चेतेश्वर पुजारा 5 (5) रन पर ही आउट हो गए। जिसके चलते अब भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ये पहली बार नहीं हुआ है, जब भारत के बड़े-बड़े बल्लेबाज एक साथ फ्लॉप हुए हो, बल्कि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। हाल ही में WTC फाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जब भारत के बड़े-बड़े बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे।

गेंदबाजों को भरना पड़ता है खामियाजा

Team India

भारत के दिग्गज बल्लेबाज एक के बाद एक फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते अब ये कहना गलत नहीं होगा की बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन का खामियाजा गेंदबाजों को भुगतना पड़ता है। Team India के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इंग्लिश टीम की पहली पारी को 183 के मामूली स्कोर पर ही समेट दिया था। जिसने भारत को मैच की मजबूत स्थित में पहुंचाया, लेकिन फिर भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के चलते अब टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है।