IND vs PAK: मैच खत्म होने से पहले ही भारत को मिली रोहित शर्मा के गलती की सजा, पाकिस्तान के खिलाफ की ये गलती
India's Bhuvneshwar Kumar (3R) celebrates with teammates after dismissing Pakistan's captain Babar Azam (not pictured) during the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match between India and Pakistan at the Dubai International Cricket Stadium in Dubai on August 28, 2022. (Photo by Surjeet Yadav / AFP) (Photo by SURJEET YADAV/AFP via Getty Images)

IND vs PAK: एशिया कप 2022 का आगाज हो चूका है. आज यानि 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विकेट चटकाए लेकिन इस दौरान भारतीय टीम को लाइव मैच में सजा भी भुगतनी पड़ी.

IND vs PAK मैच में स्लोओवर रेट की मिली ये सजा

IND vs PAK
IND vs PAK

भारत-पाक (IND vs PAK) मुकाबले में भारतीय टीम काफी शानदार गेंदबाज़ी करती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन आखरी ओवर में जब 30 -यार्ड के दायरें में जब पांच खिलाड़ी देखने को मिले तो सभी को काफी हैरानी हुई. लेकिन फिर जानकारी दी गयी की भारतीय टीम तय समय में लगभग 3 ओवर पीछे चल रही है जिस कारण अर्शदीप के ओवर में एक खिलाड़ी को सर्कल के अंदर ही रहना पड़ा.

क्या कहता है नया आईसीसी नियम

IND vs PAK: मैच खत्म होने से पहले ही भारत को मिली रोहित शर्मा के गलती की सजा, पाकिस्तान के खिलाफ की ये गलती

स्लो-ओवर रेट पर आईसीसी अभी तक मैच के अंत में आंशिक मैच फीस का जुर्माना लगाती रही है. लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक अगर गेंदबाज़ी करने वाली टीम निर्धारित समय में निर्धारित ओवरों की संख्या से पीछे रहती है वो टीम को 30 -यार्ड सर्कल में एक अतिरिक्त खिलाड़ी को रखना अनिवार्य है. भारतीय टीम को भी आखिरी ओवरों में इस सजा के चलते एक खिलाड़ी को अंदर रखना पड़ा.

ऐसा रहा अभी तक मुकाबला

IND vs PAK

IND vs PAK मुकाबले मेंमुकाबले में  भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक रोहित शर्मा के पहले गेंदबाज़ी के फैसले को सही साबित किया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को भुवनेश्वर कुमार ने 10 रन पर पवेलियन भेजा और इसके बाद फखर ज़मान को आवेश खान ने चलता किया. इफ्तिखार का कैच ड्राप होने के दो गेंद बाद ही उन्हें हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवा कर आउट किया.

इसके अलावा हार्दिक (Hardik Pandya) रिजवान को 43 रन पर तथा खुशदिल शाह को भी सिर्फ 2 रन पर पवेलियन लौटा चुके है. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाये और पूरी टीम 19.5 ओवर में 146 रन बनाकर आल आउट हो गयी.