INDvsAUS: भारतीय टीम 244 रनों पर हुई ऑलआउट, जसप्रीत बुमराह ने दिलाई शुरुआती सफलता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला फिलहाल एडिलेड के मैदान पर जारी है। मैच के दौरान भारतीय टीम ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम 244 रन पर सिमट गई।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पहले दिन 89 ओवर में 6 विकेट खोकर 233 रन बनाए थे। दूसरे दिन मैदान पर उतरी टीम 11 रन बनाकर 4 विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती 2 खिलाड़ियों को बुमराह ने आउट करके वापस  पवेलियन भेजा।

244 रन पर सिमट गई टीम इंडिया

INDvsAUS: भारतीय टीम 244 रनों पर हुई ऑलआउट, जसप्रीत बुमराह ने दिलाई शुरुआती सफलता

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो खेल के पहले दिन भारतीय टीम ने पुजारा, कोहली और रहाणे के शानदार सहयोग के बदौलत 6 विकेट खोकर 233 रन बनाए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन और साहा क्रीज पर थे।

लेकिन खेल के दूसरे यह खिलाड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर खड़े नहीं रह सके। दूसरे साहा और आश्विन कोई रन नहीं बना सके और आउट हो गए। मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 और पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। वहीं जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को 1-1 सफलता मिली।

दूसरे दिन सिर्फ 25 गेंद खेल सकी भारतीय टीम

INDvsAUS: भारतीय टीम 244 रनों पर हुई ऑलआउट, जसप्रीत बुमराह ने दिलाई शुरुआती सफलता

पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम सिर्फ 25 गेंद ही खेल सकी। दूसरे दिन पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए। खेल शुरू होने के बाद सबसे पहले अश्विन आउट हुए, उन्हें तेज गेंदबाज कमिंस ने विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। इसके बाद साहा भी स्टार्क की बॉल पर टिम पेन को कैच थमा बैठे।

निचले क्रम के बल्लेबाजों में स्टार्क की गेंद पर उमेश यादव आउट हुए, आखिरी विकेट मोहम्मद शमी का गिरा। शमी मैच में बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटे। शमी को कमिंस ने आउट किया। भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुचने में कोहली का विशेष योगदान रहा।

कोहली, पुजारा और रहाणे ने किया शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया

खेल के पहले दिन कप्तान विराट कोहली ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 180 गेंद पर सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा में पहली पारी मे 160 गेंद खेली, उन्होंने 43 रन बनाए। भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 92 गेंद पर 42 रन बनाए। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों में कोई बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका।