Team India

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। यहां पहले Team India टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। इसके बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, यानि अगले कुछ महीने Team India, इंग्लैंड में ही रहेगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सेना देशों में  पिछले 10 सालों में कैसा प्रदर्शन रहा है?

इंग्लैंड में अच्छे नहीं हैं भारत के आंकड़े

team india

भारतीय क्रिकेट टीम आज इतनी मजबूत हो चुकी है, कि ना केवल वह घरेलू सरजमीं पर बल्कि विदेशी धरती और सेना देशों में भी जीत का परचम लहराती नजर आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत की जीत के आंकड़े इतने खराब है, जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं।

हम पिछले 10 सालों में भारत के सेना देशों के दौरे पर गौर करेंगे। दरअसल, पिछले 10 सालों में Team India ने 2011, 2014 और 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया। तीनों ही बार भारत को हार मिली है। 2011 वाले दौरे पर इंग्लैंड ने भारत का सूपड़ा साफ करते हुए क्लीन स्वीप किया था। 2014 वाले दौरे पर 4-1 से हराया था और 2018 वाली सीरीज में 3-1 से हराया था। हालांकि पिछली यानि 2018 इंग्लैंड दौरे पर भारत ने हार का सामना जरुर किया था, लेकिन अच्छा फाइट बैक देखने को मिला था।

दूसरे सेना देशों में कैसा रहा Team India का प्रदर्शन

अपने देश से विपरीत परिस्थितियों में खेलना किसी भी देश के लिए मुश्किल चुनौती होती है। सेना देशों में तेज हवा और अलग मौसम के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आते हैं। बात करें, पिछले 10 साल में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की तो दोनों टीमों के बीच 16 टेस्ट मैच खेले गए हैं।

इसमें 8 मैच भारत ने हारे हैं और 4 में जीत अपने नाम की। गौर करने वाली बात है कि पिछली दो बार से टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराकर आई है। वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने 4 टेस्ट खेले, जिसमें से 3 में हार मिली और 1 ड्रॉ रहा। साउथ अफ्रीका में भारत ने 8 टेस्ट खेले, जिसमें से 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा वही 2 टेस्ट ड्रॉ रहे।

टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के सामने होंगी मुश्किलें

team india

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड के साउथैम्पटन मैदान पर ही खेलना है। भले ही इंग्लैंड में भारत का रिकॉर्ड अब तक अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इस वक्त टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी होगी, क्योंकि जनवरी में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों में कंगारु टीम को सीरीज हराई है।

इतना ही नहीं मौजूदा भारतीय टीम का पेस अटैक विश्व स्तरीय है, जो उसे मैच जिताने में मदद करेगा। मगर इस बात में संदेह नहीं है कि ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है।