Virat Kohli-Test

Team India और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से खेला जाएगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ दोनों टीमें मैदान पर उतरना चाहेंगी। कुछ वक्त पहले जो रूट ने तो बयान देते हुए कहा था कि यदि भारत को हराना है, तो हमें अपनी फुल स्ट्रेंथ की टीम चुननी होगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है, जिसके चलते वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं किस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

विराट कोहली इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं

Team India-England Tour

इंग्लैंड के साथ नॉर्टिंघम के मैदान पर खेले जाने वाले पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में कप्तान विराट कोहली अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। काफी वक्त से चर्चा चल रही है कि चेतेश्वर पुजारा की जगह केएल राहुल को मौका मिल सकता है। लेकिन पहले मैच में कप्तान कोहली पुजारा पर भरोसा जता सकते हैं। वहीं दूसरी ओर टीम हनुमा विहारी को रविंद्र जडेजा से आगे मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया: विराट कोहली, रोहित शर्मा,केएल राहुल , चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड के ये 11 खिलाड़ी हो सकते हैं पहले मैच का हिस्सा

Team India

Team India के साथ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ही नहीं बल्कि सभी मैचों में टीम की कमान जो रूट के हाथों में होगी। टीम के पेस अटैक में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम करन, ओली रोबिन्सन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। वहीं ओपनिंग जोड़ी के रूप में डोमिनिंग सिबली व रोरी बर्न्स पारी की शुरुआत करने को मैदान पर उतर सकते हैं। वहीं जोस बटलर व जॉनी बेयस्टो टीम के मध्य क्रम को मजबूती देंगे।

इंग्लैंड: डोमिनिंग सिबली, रोरी बर्न्स, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओली पोप, सैम करन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओसी रॉबिन्सन।