IND vs ENG, MATCH PREVIEW: दूसरे वनडे के पिच, मौसम सहित प्लेइंग इलेवन से जुडी जाने सभी जानकारी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच को टीम इंडिया (Team India) ने 66 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा, जिसमें एक तरफ इंग्लैंड के लिए ये करो या मरो का मैच होगा, तो वहीं भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेंगे। तो आइए मैच शुरु होने से पहले आपको मैच से जुड़ी सभी जानकारी बताते हैं।

Team India का पलड़ा होगा भारी

team india

Team India ने वनडे सीरीज का पहला मैच जिस तरह से जीता है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही होगी। भारत ने तीनों क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 66 रनों से हार का स्वाद चखाया। इस मैच में दर्ज की शानदार जीत के साथ ये भी साबित कर दिया है कि टॉस हारने के बाद भी भारत मैच जीतने की काबिलियत रखता है।

मगर पहले मैच में भारत के मध्य क्रम श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा इंजर्ड हुए हैं। जिसके बाद अय्यर को सीरीज से बाहर हो गए हैं और रोहित अगले मैच में खेलेंगे या नहीं इसपर संदेह बना हुआ है। हालांकि भारत की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है और टीम मैनेजमेंट मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे और जीत दर्ज कर सकते हैं।

इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला

team india

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और Team India के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में मेहमान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मोर्गन और सैम बिलिंग्स चोटिल हो गए थे। अब यदि ये दोनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर रहते हैं तो टीम में मौजूद दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

इस मैच में इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे, ताकि वह करो या मरो के इस मुकाबले को जीत सकें। साथ ही कप्तान मोर्गन ने मैच गंवाने के बाद की अपनी रणनीति साफ कर दी थी कि उनकी टीम आक्रामक खेल खेलना जारी रखेगी।

हैड टू हैड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 101 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने 54 और इंग्लैंड ने 42 जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच 2 मैच टाई हुए हैं, तो वहीं 3 मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुए हैं। हैड टू हैड देखने से तो भारत का पड़ला भारी नजर आ रहा है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

team india

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीनों ही मुकाबले पुणे में खेले जाने वाले हैं। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। अब यदि मौसम की बात करें, तो बारिश का पूर्वानुमान नहीं है और आसमान बिलकुल साफ रहेगा।

तापमान 38 से 22 डिग्री तक रहेगा, हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 21 से 29 डिग्री तक रह सकता है।

कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग?

T20I

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली ODI सीरीज के सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे। ये मैच भी बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते राज्य सरकार ने दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति नहीं दी है।

वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग 1.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, डिजनी हॉटस्टार पर लाइव पर की जाएगी। मैच से आधे घंटे पहले यानि दोपहर 1 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे।

कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

team india

टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन,जोस बटलर, डेविड मलान, मोईन अली, सैम करन, टॉम करन, आबिद अली, मार्क वुड।