India Team-3 mistake oval

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में 368 रनों की लक्ष्य निर्धारित किया। रोहित शर्मा के शतक के साथ Team India ने इंग्लैंड को मुश्किल लक्ष्य दिया है। चौथा दिन खत्म होने से पहले इंग्लैंड ने 77 रन बना लिए हैं। हालांकि इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रनों की दरकार है। अब भारत को जीत दर्ज करने के लिए इंग्लैंड के 10 विकेट चटकाने हैं।

इंग्लैंड ने बना लिए 77 रन

Team India

Team India के दिए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी है। रोरी बर्न्स 31 (109) व हसीब हमीद 43 (85) रन के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं। ये मैच एक रोमांचक स्थिति पर आ खड़ा हुआ है।

यहां से भारत को मैच जीतने के लिए 10 विकेट लेने हैं। तो वहीं इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 291 रन बनाने हैं। देखना दिलचस्प होगा की भारतीय गेंदबाज किस रणनीति के साथ इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट करता है।

Team India ने दिया 368 रनों का लक्ष्य

Team India 

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में भले ही 191 रन बनाए हो। लेकिन दूसरी पारी में Team India के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी हुई। केएल राहुल 46 रन पर जेम्स एंडरसन का शिकार बन गए। इसके बाद रोहित और चेतेश्वर पुजारा के बीच 153 रनों की साझेदारी हुई। दोनों काफी अच्छे दिख रहे थे, तभी रोहित को ओली रोबिन्सन ने 127 (256) के स्कोर पर आउट कर दिया। फिर इसी ओवर में पुजारा भी 61 (127) रन पर आउट हो गए।

इसके बाद रवींद्र जडेजा और विराट कोहली के बीच साझेदारी पनप रही थी, लेकिन फिर रवींद्र जडेजा 17 (59) के स्कोर पर क्रिस वोक्स ने LBW कर दिया। फिर अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले ही वोक्स की गेंद पर LBW आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली 44 (96) रन पर मोईन अली की गेंद पर क्रेग ओवर्टन ने कैच लेकर कप्तान को चलता किया।

हालांकि कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत व शार्दुल ठाकुर के बीच शतकीय साझेदारी हुई। ठाकुर 60 (72) रन पर जो रूट की गेंद पर आउट हुए, इसके बाद पंत को मोईन अली ने 50 रन पर आउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह 24 (38) और उमेश यादव 25 (23) रन पर आउट हुए। मोहम्मद सिराज 3 (6) के स्कोर पर नाबाद रहे। इस तरह Team India 466 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया।