Oval-team india

Team India और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट में मेजबान टीम सेशन दर सेशन मैच में अपनी पकड़ बनाती जा रही है। दूसरे दिन का खेल भी पूरी तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा। दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 423-8 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं और 345 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अब भारत के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल तो है, लेकिन नामुमकिन नहीं है, इसलिए अभी उम्मीद बरकरार रहेगी।

इंग्लैंड ने हासिल की 345 रनों की बढ़त

team india

पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 120 रन बना लिए थे और 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद दूसरा दिन भी पूरी तरह से इंग्लिश टीम के नाम रहा। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की, लेकिन मोहम्मद शमी ने रोरी बर्न्स को 61 (153) रन पर बोल्ड करते हुए पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हसीब हमीद 68 (195) रन पर रवींद्र जडेजा का शिकार बने।

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए डेविड मलान ने कप्तान जो रूट के साथ शतकीय साझेदारी की और भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया। हालांकि फिर मोहम्मद सिराज ने मलान को 70 (128) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जॉनी बेयरस्टो ने भी शुरुआत अच्छी की, लेकिन मोहम्मद शमी ने विराट कोहली को कैच कराते हुए बेयरस्टो को 29 (43) रन पर आउट कर दिया। जोस बटलर को शमी ने 7 (12) रन पर आउट कर दिया।

इसके बाद भारत को सबसे बड़ी सफलता दिलाई जसप्रीत बुमराह ने और शतक लगा चुके जो रूट को 121 (165) पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मोईन अली को रवींद्र जडेजा ने 8 (18) रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर मोहम्मद सिराज ने सैम करन को 15 (29) रन पर आउट किया। आखिर में क्रेग ओवर्टन 24 व ओली रोबिन्सन 0 पर क्रीज पर डटे हुए हैं। इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत में 423-8 रन बनाए और 345 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2, रविंद्र जडेजा ने 2 व जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया।

जो रूट के नाम रहा पूरा दिन

टीम इंडिया के खिलाफ जो रूट (Joe Root) बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। रूट ने बैक टू बैक दो शतक लगाने के बाद लीड्स टेस्ट में शतकों की हैट्रिक लगा दी है। जी हां उन्होंने इशांत शर्मा की गेंद पर चौका लगाकर 100 रन का आंकड़ा पार किया। जो रूट ने 124 गेंद में 12 चौकों से टेस्ट क्रिकेट में 23वां शतक पूरा किया। ये रूट का भारत के खिलाफ 8वां शतक भी है। मैच में रूट के तूफान को जसप्रीत बुमराह ने शांत किया और उन्हें 121 (165) रन पर आउट किया। रूट ने अपनी इस पारी में 14 चौके जडे़।

भारत को है वापसी की दरकार

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के सामने फिलहाल 345 रनों का लक्ष्य है और इंग्लैंड के हाथों में अभी बी 2 विकेट बचे हुए हैं। इसलिए अब यदि भारत को मैच में वापसी करनी है, तो पहले सेशन में जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी इंग्लैंड को ऑलआउट करना होगा। फिर सारी जिम्मेदारी भारत के बल्लेबाजों के कंधों पर आ जाएगी।

इस बार भारतीय खेमे को ओपनर्स के साथ-साथ मध्य क्रम से भी रनों की दरकार होगी, वरना मैच में भारत के लिए वापसी करना मुश्किल नहीं नामुमकिन हो जाएगा। देखना दिलचस्प होगा की मैच का तीसरा दिन कौन सी टीम अपने नाम करती है और ये कहना गलत नहीं होगा की जिस टीम ने तीसरा दिन अपने नाम किया, वह ड्राइविंग सीट पर आ जाएगी।