Team India

जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे टी20 विश्व कप 2021 की तारीखें नजदीक आ रही हैं। मंगलवार को आईसीसी ने मेगा इवेंट का पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया। इसके बाद अब सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। मौजूदा समय में Team India तीनों फॉर्मेट में ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बीच वेस्टइंडीज को दो टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान डैरेन सैमी ने भारतीय टीम को लेकर टिप्पणी की है।

Team India को हराना होगा मुश्किल

Team india-ind vs sl

Team India ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला व आखिरी टी20 खिताब जीता था। लेकिन इस बार यदि भारत को मजबूत माना जा रहा है। वेस्टइंडीज को दो बार टी20 विश्व कप जिता चुके डैरेन सैमी का मानना है कि भारत को हराना मुश्किल होने वाला है। सैमी ने स्टार स्पोर्टस के शो पर बात करते हुए कहा,

“भारत को हराना मुश्किल होगा। हमने दिनेश कार्तिक को बात करते हुए सुना। जो अनुभव है, उनके टी20 खिलाड़ी जिस अनुभव के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में आते हैं, चाहे वो इंडिया के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में से हों या आईपीएल से। आप देखते हैं कि सभी देश जाते हैं और अनुभव लेते हैं। विश्व कप के अलावा, मुझे लगता है कि, वो ऐसा टूर्नामेंट है जहां खिलाड़ी दबाव में रहते हैं और भारत के पास इसका फॉर्मूला है।”

जीतने के लिए Team India को हराना मुश्किल

2016 में भारत की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेला गया था। तब भी भारत अच्छा खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा था, लेकिन सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने Team India को हराकर फाइनल में एंट्री की थी। अब सैमी ने उस टूर्नामेंट को याद करते हुए कहा,

 “2016 में जब हमने घर छोड़ा, मैंने, कोच ने, सभी खिलाड़ियों ने ये कहा था कि टूर्नामेंट जीतने के लिए आपको भारत से पार पानी होगी। चाहें वो किसी भी स्टेज में क्यों न हो। आपको भारत को पीछे छोड़ना होगा। चाहे फाइनल हो या सेमीफाइनल, भारत का सामना करना होगा। किसी भी टूर्नामेंट में आपको भारत का सामना करना ही होगा। जैसा आपने आखिरी के कुछ आईसीसी टूर्नामेंट्स में देखा होगा, चाहे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप हो या वनडे, जीतने के लिए भारत को हराना जरूरी है।”

17 अक्टूबर से शुरु हो रहा टूर्नामेंट

Team India

आगामी टी20 विश्व कप का आगाज 17 अक्टूबर से हो जाएगा। लेकिन पहले क्वालिफायर राउंड में 8 टीमें आमने-सामने होंगी, फिर 23 अक्टूबर से टॉप-12 टीमों के बीच मुकाबला शुरु होगा। इवेंट में Team India अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगा। भारत को इस विश्व कप में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप में सुपर12 स्टेज से राउंड 1 से दो टीमें और आएंगी।