भारतीय टीम-फिटनेस टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होने वाला है लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी 27 जनवरी यानि आज से ही बायो बबल में चले जाएंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद से ही भारत के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर पर थे और अब उन्हें एक बार फिर क्वारेंटीन नियमों के तहत होटल के कमरों में कैद होना पड़ेगा।

आज बायो बबल में पहुंचेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर टेस्ट सीरीज में मात देकर बॉर्डर-गावस्कर को 2-1 से जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया। अब ऑस्ट्रेलिया के एक सफल दौरे के बाद भारत को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर मुंबई से चेन्नई पहुंचे और सीधे होटल चले गए जहां दोनों टीमों के सदस्य बायो बबल में रहेंगे।

मगर भारतीय कप्तान विराट कोहली समेट पूरी टीम बुधवार को चेन्नई पहुंचकर नियमों के तहत क्वारेंटीन प्रक्रिया से गुजरेगी। वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और मोईन अली यहां पहुंच चुके हैं जबकि बाकी खिलाड़ी भी बुधवार को पहुंचेंगे। कप्तान जो रूट समेत इंग्लैंड के खिलाड़ी श्रीलंका से चेन्नई आएंगे।

2 फरवरी से शुरु करेंगे अभ्यास

दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को 6 दिन के नियमित क्वारेंटीन अवधि से गुजरना होगा, उसके बाद ही वह प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेंगे। तमिलनाडु क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि, दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल लीला पैलेस में छह दिन बायो बबल में रहेंगे। वो दो फरवरी से अभ्यास शुरू कर सकते हैं।

सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के साथ होगी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20आई व 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

कुछ इस तरह हैं दोनों टीमें

जॉनी बेयरस्टो

पहले दो टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीमः जो रूट (कप्तान), जैक क्रॉले, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबले, मोईन अली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली स्टोन।

पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल।