भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आज यानि 14 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू होने जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया गया है। जिसमें कई चौंकाने वाले नाम टीम में शामिल किए गए हैं, इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारी में जुटी भारतीय टीम फिलहाल अपना बेस्ट कॉमबीनेशन की तलाश में है।
लेकिन इस दिशा की ओर चयन अभी बढ़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है, हर सीरीज के लिए चयनकर्ता एक नए खिलाड़ियों का दल तैयार कर देते हैं जिससे अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि टीम इंडिया (Team India) आखिर टी20 विश्वकप में किन 15 खिलाड़ियों के साथ जाने वाली है।
एक साथ खेलते नजर नहीं आए दिग्गज खिलाड़ी
पिछले साल टी20 विश्वकप 2021 के बाद से भारतीय टीम (Team India) ने 5 टी20 सीरीज खेली है। इस बीच खुद कप्तान रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और केएल राहुल एक भी बार प्लेइंग एलेवन में साथ नजर नहीं आया है। इन 4 खिलाड़ियों का टी20 विश्वकप की टीम में शामिल होना तय माना जा सकता है।
लेकिन परिस्थितियों के चलते इन सभी का एक साथ खेलना मुमकिन नहीं हो पाया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब भारतीय टीम (Team India) अपनी पूरी क्षमता के साथ किसी टी20 सीरीज में खेलती हुई नजर आती है। क्योंकि किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जाने से पहले एक टीम के कॉमबीनेशन का एक साथ खेलना जीतने की संभावना बढ़ा देता है।
Comments are closed.