TEAM INDIA VS WEST INDIES

Team India vs West Indies के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरु होने को है। इस मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज कर सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी, तो वहीं विंडीज मजबूत वापसी कर सीरीज में वापसी की ओर देखेंगे। मैच से पहले हुए टॉस का परिणाम वेस्टइंडीज के हक में रहा। जहां, कीरोन पोलार्ड की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

West Indies ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Team India vs West Indies के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेलने के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड फिटनेस संबंधी समस्या के चलते अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं बन सके। उनकी जगह टॉस के लिए निकोलस पूरन मैदान पर उतरे।

जहां, टॉस के लिए जब सिक्का उछला, तो गिरा मेहमान टीम के पक्ष में। जहां, पूरन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच में देखा गया था कि विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संघर्ष किया था और मैच हार गई थी। अब दूसरे मैच में मेहमान टीम जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेगी।

दोनों टीमों में हुआ एक-एक बदलाव

3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में दोनों ही टीमों की प्लेइंग-इलेवन में एक-एक बदलाव हुआ है। वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड निगल की समस्या के चलते मैच का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह अंतिम ग्यारह में ओडीन स्मिथ को शामिल किया गया है। तो वहीं Team India में केएल राहुल की वापसी हुई है और ईशान किशन को अंतिम ग्यारह से बाहर कर दिया गया है।

कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

West Indies: शाई होप (डब्ल्यू), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (सी), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच।