team india
The selectors made haste by including Ravi Bishnoi in Team India

Team India vs West Indies के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरु होने वाली है। इस सीरीज के लिए भारत व वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। मगर इस बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के 5 मुख्य खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 3 खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन बाकी पूरी टीम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

Team India के 5 खिलाड़ी आए पॉजिटिव

team india

Team India vs West Indies के बीच लिमिटेड ओवर की सीरीज खेली जाने वाली है। वनडे सीरीज के तीनों मैच अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं। लेकिन इस सीरीज के शुरु होने से पहले भारतीय खेमे में कोरोना ब्लास्ट हो गया है। टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी कोरोना की चपेट मे आ गए हैं।  शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, नवदीप सैनी (स्टैंड बाय) और अब अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इसके अलावा टी दिलीप (फील्डिंग कोच), बी लोकेश (सुरक्षा संपर्क अधिकारी), और राजीव कुमार (मसाज चिकित्सक) भारतीय दल के अन्य तीन सदस्य हैं जिन्होंने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है.

BCCI ट्रेजरर अरुण धूमल ने भारतीय टीम में कोरोना के मामलों की पुष्टि की है। धूमल ने ANI से कहा- कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, BCCI की मामले पर नजर है। मगर अब इस सीरीज पर संकट के बादल दिख रहे हैं, क्योंकि वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाने वाला है।

दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं अहमदाबाद

वनडे सीरीज के लिए Team India और West indies की टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमें फिलहाल कोविड नियमों के तहत 3 दिन के आइसोलेशन में हैं। मगर अब भारतीय खेमे में कोविड पॉजिटिव मामले मिलने से हड़कंप मच गया है। अब देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई सीरीज को लेकर क्या फैसला लेगी। सीरीज का पहला वनडे मैच 6, दूसरा मैच 9 और तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा।

बताते चलें, गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने ये साफ कर दिया है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह से 11 फरवरी तक होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज कोरोना महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी।

टीम में शामिल हो सकते हैं अब शाहरुख

team india covid positive

BCCI ने फिलहाल तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान और लेग स्पिनर साई किशोर को वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए स्टैंडबाई के रूप में रखा है। अभी ये दोनों खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अब इन्हें टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। स्टैंडबाई के तौर पर इन दोनों खिलाड़ियों के नाम कुछ वक्त पहले ही जारी किए गए थे लेकिन अब जरुरत पड़ने पर बीसीसीआई इन्हें टीम में शामिल कर सकती है।

वेस्टइंडीज की वनडे टीम : डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स, ब्रैंडन किंग, कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, जेसन होल्डर, शाइ होप, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, कीमर रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, हेडन वॉल्श।

भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।