रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
टेस्ट डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम दूसरे नंबर पर आता है. दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पहली बार नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने टेस्ट डेब्यू में ही 177 रन बना दिए थे. ये मैच साल 2013 में नवंबर महीने में खेल गया था. पहली पारी में ही बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने 177 रन ठोक दिए थे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की टीम 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.
रोहित शर्मा की 177 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने स्कोरबोर्ड पर 10 विकेट के नुकसान पर 453 टांगने में कामयाब रहे थे. इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने भी 124 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर फैंस को प्रभावित कर दिया था. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के दम पर पूरी वेस्टइंडीज की टीम को महज 138 रन पर ही समेट दिया था.
इस दौरान शमी ने 5 विकेट झटके थे. भारत ने इस मुकाबले को पारी से ही नहीं बल्कि 51 रन से भी जीता था. इस मैच में शतकीय पारी के लिए हिटमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. 34 साल के हो चुके रोहित शर्मा का जलवा अभी भी इस फॉर्मेट में बरकरार है. उन्होंने अभी तक लंबे फॉर्मेट में कुल 39 मैच खेले हैं. जिलमें 65 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 46.47 की औसत से कुल 2649 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. इन दिनों तीनों प्रारूप में वो सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभा रहे हैं.