2) भुवनेश्वर कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार इस समय शायद अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुज़र रहे हैं. भुवी महंगे साबित होने के साथ-साथ विकेट लेने में भी नाकाम हो रहे हैं. वहीं डेथ ओवर में भुवनेश्वर ने जमकर रन लुटाए हैं. जोकि पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह भी बना है.
भुवनेश्वर ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ 19 ओवर में जमकर रन लुटाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I में भी लक्ष्य का बचाव करते हुए कुमार ने खूब रन खर्च किए थे. जिसके चलते भारत 208 रन का लक्ष्य भी बचाने में नाकाम रहा था.
ऐसे में भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों की गेंदबाज़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए इस वक्त सिर दर्द बना हुआ है. क्योंकि विश्वकप में जसप्रीत बुमराह के साथ भुवी ही टीम इंडिया का तेज़ गेंदबाज़ी अटैक लीड करेंगे. ऐसे में उनकी खराब फॉर्म का खामियाज़ा भारत को भुगतना पड़ सकता है.