Team india-England
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत-इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया (Team India) की मुसीबत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक के बाद एक कई खिलाड़ियों की चोट ने मैनेजमेंट और टीम की भी समस्या को दोगुना कर दिया है. 2 दिन के अंदर 2 खिलाड़ियों को लगी चोट अब सीरीज में भी बड़ी बाधा पैदा करने लगी है. कोरोना महामारी के बीच ये बुरी खबरें फैंस के लिए भी चिंता का विषय हैं.

अपनी खास रिपोर्ट में हम भारतीय टीम के उन्हें तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें हाल ही में गंभीर इंजरी की सामना करना पड़ा है और इंग्लैंड दौरे से उन्हें हाथ धोना पड़ा है.

3. शुभमन गिल

Team India

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के सलामी युवा बल्लेबाज शुभमन (Shubman Gill) की, जिन्हें इंजरी के चलते भारत लौटना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक गिल को शिन (घुटने के नीचे पैर का अगला हिस्सा) में गंभीर चोट आई है. जिसके कारण वह कम से कम दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. ऐसे में भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर एक बड़ा सवाल बरकरार है.

इस बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जानकारी देते हुए बताया था कि, ‘शुभमन को शिन स्ट्रेस फ्रेक्चर है. जिसके कारण वह कम से कम दो हफ्ते तक बाहर रहेंगे. इसलिए अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे’. यही कारण है कि, उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा है. शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे युवा खिलाड़ियों के ये बहुत ही मुश्किल दौर है.

क्योंकि इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ नौसिखिए खिलाड़ियों को आसानी से खेलने का मौका नहीं मिलता. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें WTC के फाइनल में मौका दिया गया था. इसमें उनके बल्ले से सिर्फ 28 और 8 रन की ही पारी निकली सकी थी.  हालांकि टेस्ट टीम में उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था लेकिन, उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वो सीरीज से बाहर हो गए.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse