Team India-shikhar
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज पर टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 से बढ़त बनाते हुए श्रृंखला को अपने नाम कर लिया है. पहले वनडे में कप्तानी पारी टीम की जीत का सबसे बड़ा कारण रही तो वहीं दूसरे वनडे में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की विस्फोटक पारी ने भारत को शानदार जीत दिलाई. तीसरा मैच 22 जुलाई को खेल जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम की नजरें तीन मैचों की टी20 सीरीज पर गड़ी होंगी.

क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरूआत होने वाली है और उससे पहले भारत श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लिमिटेड ओवर की सीरीज खेल रही है. ऐसे में विश्व कप में जगह बनाने के लिर हर खिलाड़ी खुद को इस टी20 श्रृंखला में साबित करने चाहेंगे. आज की इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं 3 भारतीय क्रिकेटरों की बात करने जा रहे हैं, जो टी20 में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं..,.

1. शिखर धवन

Team India

इस लिस्ट में हम पहले नंबर पर बात करने जा रहे हैं श्रीलंका दौरे पर पहुंची भारतीय टीम के नए कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की. जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में बेहतरीन ओपनिंग करते हुए भारत के लिए विनिंग पारी खेली थी. इसके लिए उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी. एक बार फिर से अपनी लय हासिल कर चुके धवन टी20 में भी अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.

उन्होंने आखिरी बार भारत की ओर से 8 दिसंबर 2021 को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी20 मैच खेला था. इसके बाद से लिमिटेड ओवर की सीरीज में उन्हें नजरअंदाज किया गया. लेकिन, विश्व कप से पहले उनके पास टी20 में खुद को साबित करने का अच्छा मौका है. धवन ने टीम इंडिया (Team India) की ओर से अब तक कुल 64 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 27.28 का औसत से गेंदबाजी करते हुए 1673 रन बनाए हैं.

उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 127.42 का रहा है. इस पारी में उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं. औसत से बेहतर उनका स्ट्राइक रेट रहा है. ऐसे में किसी भी तरह से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में वो खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse