Team India-ENG
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. इस श्रृंखला में कई खिलाड़ियों को अपने आपको अंतिम 11 में शामिल जमाने का अच्छा मौका है. वो चाहे गिल के चोटिल होने के बाद कुछ ओपनर बल्लेबाज हों. या फिर गेंदबाज, जो इस समय प्लेेइंग 11 में नजरअंदाज किए जा रहे हैं.

इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में खुद को स्थापित कर सकते हैं. कौन से हैं वो 3 बड़े खिलाड़ी, बताते हैं आपको इस खबर के जरिए….

केएल राहुल

Team India

इस लिस्ट में सबसे पहले हम बात करेंगे टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की, जो 2 साल से टेस्ट फॉर्मेट की टीम में तो चुने जा रहे हैं. लेकिन, सिर्फ बेंच पर ही बैठे नजर आते हैं. इस समय टीम इंडिया के साथ वो भी इंग्लैंड दौरे पर है. इसी बीच शुभमन गिल के चोटिल होने की खबर ने उनके लिए उम्मीद का काम किया है.

जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक गिल की चोट काफी गंभीर है और ठीक होने में तकरीबन दो महीने का वक्त लग सकता है. ऐसे में इसका फायदा केएल राहुल उठा सकते हैं. यदि उन्हें अंतिम इलेवन में मौका दिया जाता है, तो अच्छे प्रदर्शन के दम वो इस बार टीम में अपने आपको स्थापित कर सकते हैं.

उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से अब तक कुल 36 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 36 मैच की 60 इनिंग में 34.59 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2006 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से निकला 5 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में यदि उन्हें मध्यक्रम में भी खेलने का मैका दिया गया तो वो अच्छे परफॉर्मेंस के दम पर खुद की जगह टीम में पक्की कर सकते हैं.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse