Team india-3 decision
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच का आज चौथा दिन है. जिसकी शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को वापसी करने के लिए एक मजबूत प्लान की जरूरत होगी. ताकि आज के दिन वो मैच में शानदार वापसी कर सके. इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से कीवी खिलाड़ियों के नाम रहा था.

ऐसे में विराट एंड कंपनी को अगर इस चैंपियन ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाने का अनुभव करना है तो टीम को एक ठोस कदम के साथ वापसी करने की जरूरत होगी. ताकि, मैच में अपनी पकड़ को मजबूत कर सकें. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन 3 फैसलों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके दम पर भारत दोबारा से मुकाबले में वापसी कर सकता है.

जल्दी से केन को भेजना होगा पवेलियन

Team India

तीसरे दिन टीम इंडिया (Team India) को ऑलआउट करने के बाद कीवी बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत की थी. डेवोन कॉनवे ने टॉम लैथम के साथ 53 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई थी. लेकिन अश्विन का शिकार बनने के बाद मैदान पर कप्तान केन विलियमसन उतर चुके हैं.

उन्होंने अब तक 37 गेंद में 12 रन की पारी खेली है और क्रीज पर टिके हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम जीत की तरफ बढ़ना चाहती है और गेम में फिर से वापसी करना चाहती है, तो उसे पहले केन विलियमसन को अपना शिकार बनाना होगा और उन्हें खेल की शुरूआत में ही मैदान से रफा-दफा करना होगा.

टेस्ट फॉर्मेट में 53 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले विलियमसन को लंबी पारी खेलने से रोकना है तो उन्हें भारतीय गेंदबाजों को वापस पवेलियन लौटाना होगा.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse