indian team
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 भारत के बजाए अब यूएई व ओमान में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। आधिकारिक ऐलान के बाद से सभी टीमें अब अपनी-अपनी टी20 टीमों को अंतिम रूप देने में जुट गई होंगी। Team India के लिए भी श्रीलंका दौरा मेगा इवेंट के लिहाज से काफी अहम हो जाता है।

भारत की बात करें, तो महेंद्र सिंह की कप्तानी में Team India ने 2007 में अपना पहला व एकमात्र टी20 विश्व कप खिताब जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की 2007 वाली विश्व कप विजेता टीम के 2 खिलाड़ी 2021 टी20 विश्व कप में खेलते नजर आ सकते हैं।

2007 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी 2021 वाली टीम में भी हो सकते हैं शामिल

1- रोहित शर्मा

Team India

Team India के उपकप्तान रोहित शर्मा का टी20 विश्व कप में खेलना तय है। हिटमैन अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए अच्छी शुरुआत देते नजर आ सकते हैं और उनके कंधों पर काफी जिम्मेदारी होंगी। अब यदि 2007 वाले टी20 विश्व कप को याद करें, जिसमें भारत ने खिताबी जीत दर्ज की थी।

उस मेगा इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्हें लीग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 44 गेंद पर 50* रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाई थी।

इसके बाद फाइनल में 16 गेंद पर 30* रन की नाबाद पारी खेलते हुए छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब एक बार फिर उनसे उम्मीद होगी की वह Team India के लिए कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करें और अपनी टीम को खिताबी जीत दिला सकें।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse