TBL vs SNO - Supernova Won

TBL vs SNO: आज यानी सोमवार की रात को विमेंस टी20 चैलेंज 2022 का पहला मैच ट्रेलब्लेजर्स और सुपरमॉवा (TBL vs SNO) के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सुपरनोवा की कप्तान हरमानप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, उनकी टीम ने संयुक्त रूप से 163 रन बनाए। जिसके तहत ट्रेलब्लेजर्स को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला था। इस टारगेट का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 114 रन ही बना पाई।

डॉटिन, हरमन और हरलीन की तिकड़ी ने 163 तक पहुंचाया SNO का स्कोर

TBL vs SNO: पूजा वस्त्रकर की गेंदबाजी के आगे धराशाही हुई ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवा ने 49 रनों से दर्ज की जीत

TBL vs SNO मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवा को उनकी सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। सिर्फ 5 ओवर के भीतर सुपर नोव ने 50 रन के आँकड़े को हासिल कर लिया था। लेकिन फिर 62 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम के 2 विकेट गिर गए। जिसमें से डिएंड्रा ने 17 गेंदों में 32 रन बनाए थे और प्रिया पुनिया 22 रनों का योगदान देते ही आउट हुई।

इसके बाद क्रीज पर आई कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी का मुजयरा करते हुए सिर्फ 29 गेंदो का सामना करते हुए 37 रन बनाए। अपने कप्तान का साथ देते हुए हरलीन देओल ने महज 19 गेंदों खेलकर 37 रन बनाए। लिहाजा डिएंड्रा, हरलीन और हरमन की शानदार बल्लेबाजी के चलते सुपरनोवा ने 163 रन बनाए।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गई TBL की पारी

TBL vs SNO: पूजा वस्त्रकर की गेंदबाजी के आगे धराशाही हुई ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवा ने 49 रनों से दर्ज की जीत

वहीं 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मृति मंधाना(34) की ट्रेलब्लेजर्स को उनकी कप्तान ने बेहद अच्छी शुरुआत दिलाई थी। स्मृति के साथ अनुभवी हेली मैथ्यूज(18) ने भी सूझ बूझ से बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़ दिए थे। हालंकी हेली 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुई। इसके बाद मंधाना का साथ निभाने आई जेमीमा रॉडरिज ने दूसरे विकेट के लिए 24 रन जोड़े।

63 रन के संयुक्त स्कोर पर स्मृति का विकेट गिरने के बाद सिर्फ 10 रन के भीतर ट्रेलब्लेजर्स 5 महत्वपूर्ण विकेट गिरा दिए। इस दौरान सोफिया डंकली, शर्मिन अख्तर, रिचा घोष बिना कुछ खास योगदान दिए पवेलियन को लौटी। हालांकि इस बीच जेमीमा मैदान में डटकर मुकबला कर रही थी। उन्होंने 24 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिला जिसके कारण अंत में ट्रेलब्लेजर्स की टीम सिर्फ 114 रन ही बना पाई।

TBL vs SNO मैच में पूजा वस्त्रकर ने चटकाए 4 विकेट

Image

सुपरनोवा की इस शानदार जीत में सबसे बड़ी भूमिका पूजा वस्त्रकर की रही है, जिन्होंने इस मैच में घातक दिख रही ट्रेलब्लेजर्स की दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। 5वें ओवर में हेली मैथ्यूज का विकेट लेने के बाद पूजा ने 8वें ओवर में स्मृति मंधाना और सोफिया डंकली को आउट किया।

एक ओवर में 2 विकेट चटका कर उन्होंने विरोधी टीम की बल्लेबाजी की पूरी तरह से कमर तोड़ कर रख दी। इसके बाद उन्होंने 12वें ओवर में सलमा खातून का विकेट लेकर चौथा विकेट अपने नाम किया। पूजा ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए और TBL vs SNO मैच में जीत को सुपरनोव की झोली में डाल दिया।