इंस्टाग्राम
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

2. जापान के समुराई का टैटू

kohli 1

Virat Kohli के बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से में एक टैटू बना हुआ है, जो देखने में बिल्कुल एक जापानी समुराई योद्धा की तरह दिखाई देता है। उसके हाथों में एक तलवार है। यह टैटू कोहली का सबसे ज्यादा पसंदीदा है। कोहली का मानना है कि उन्हें इस तलवार से ताकत मिलती है। एक समुराई योद्धा वफादारी, आत्म-अनुशासन और नैतिक व्यव्हार की मिसाल होता है।

3. 175 टैटू

kohli 2

विराट कोहली के बाएं हाथ पर उनके एकदिवसीय मैच में पदार्पण के समय मिली कैप नंबर 175 का टैटू है। मार्च 2008 में अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान विराट कोहली ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। इस मैच में कोहली ने 22 गेंदों में 12 रन बनाए थे।

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse