tamim iqbal-fans

बांग्लादेश (Bangladesh Team) के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) अब अपने करियर के आखिरी दौर में हैं.  32 वर्षीय तमीम काफी समय से टी20 क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. बाएं हाथ का यह ताबड़तोड़ बल्लेबाज T20 World cup 2021 के लिए चयनित टीम में भी शामिल नहीं था. इसी कड़ी में अब उन्होंने एक और बड़ा फैसला किया है. दरअसल तमीम (Tamim Iqbal) ने अगले छह महीनों के लिए खुद को टी20 सीरीज के लिए टीम में चयन से अलग कर लिया है.

तमीम इकबाल ने टी20 क्रिकेट से लिया ब्रेक

Tamim Iqbal

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने टी20 क्रिकेट से खुद को दूर रखने का फैसला कर लिया है. तमीम लगभग पिछले डेढ़ सालों से टी20 क्रिकेट में टीम का हिस्सा नहीं है. हालाँकि उन्होंने अभी इस फॉर्मेट से संन्यास का एलान नहीं किया है. तमीम ने एक ट्वीट करते हुए खुद को अगले 6 महीनो के लिए खुद को टी20 क्रिकेट में चयन के लिए अनुपलब्ध बताया है. उन्होंने कहा,

मै अगले 6 महीनों तक टी20 इंटरनेशनल से दूर हो रहे हैं और अगर इस दौरान युवा खिलाड़ी बेहतर करते हैं, तो मै आगे भी वापसी का इरादा नहीं रखता हूँ, लेकिन टीम को अगर जरूरत पड़ती है तो लौटने के लिए तैयार रहूँगा. 

शानदार खिलाड़ी हैं तमीम इकबाल

Tamim Iqbal

बाएं हाथ का यह शानदार बल्लेबाज पहली बार तब चर्चा में आये थे, जब उन्होंने केवल 19 साल की उम्र में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ साल World cup 2007 में अपनी टीम के लिए एक मैच जीताऊ पारी खेली थी. उसके बाद से बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए कई मैच जीताऊ पारियां खेली है. तमीम ने (Tamim Iqbal)  15 सालों के अभी तक के अपने करियर में 64 टेस्ट, 219 वनडे और 78 टी20 मुकाबले में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट में उन्होंने 4788, वनडे में 7666 और टी20 में 1758 रन बनाए है.