taapsee pannu share Shabaash Mithu Teaser
taapsee pannu share Shabaash Mithu Teaser

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कई बड़ी हस्तियों पर बायोपिक बन रही हैं. इसी बीच तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी मिताली राज पर बन रही फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ (Shabaash Mithu) का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा किया है. जिसमें उनका लुक और अंदाज दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में दर्शकों की धड़कन को और बढ़ाने के लिए तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इसका टीजर खुद फैंस से साझा किया है.

मिताली राज की फिल्म का पहला टीजर हुआ रिलीज

 Shabaash Mithu Teaser Release
PC- Google

दरअसल यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक है. इस फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. क्योंकि टीजर में एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) जिस तरह से मिताली राज के कैरेक्टर में डूबी नजर आ रही हैं उससे आप भी अपनी नजर नहीं हटा सकेंगे. इससे पहले भी कई खिलाड़ियों पर बायोपिक बनी. लेकिन, महिला खिलाड़ियों पर पहली बार कोई फिल्म बनी है.

वहीं अनुष्का शर्मा भी जल्दी ही झूलन गोस्वामी के अवतार में नजर आने वाली हैं. लेकिन, उससे पहले शाबाश मिट्ठू का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आज मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. सोमवार को तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का पहला टीजर (Shabaash Mithu Teaser) रिलीज किया गया है. इस टीजर में मिताली राज के लुक में एक्ट्रेस काफी भा रही हैं.

शाबाश मिट्ठू में मिताली राज के किरदार में छाईं तापसी पन्नू

mithali raj-taapsee pannu Film

फिलहाल जारी किए गए टीजर वीडियो पर नजर डालें तो इसकी शुरुआत खेल के मैदान और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ होती है. स्टेडियम में बैठे दर्शकों के हाथ में तिरंगा दिखाई दे रहा है और वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद मैदान पर मिताली राज के कैरेटक्टर में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की एंट्री होती है. जो बल्लेबाजी करने से पहले अपनी तैयारी करते हुए दिखाई देती हैं. इसी के साथ ही उनकी तारीफ करते हुए बोर्ड पर उनके क्रिकेट के आंकड़े भी दिखाए जा रहे हैं.

इस पूरे टीजर की बात करें तो काफी शानदार तरीके से इसे रिप्रजेंट किया गया है. श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म (शाबाश मिट्ठू) कप्तान मिताली राज के क्रिकेट करियर के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इर्द गिर्द भी घूमती हुई दिखाई दे रही है. मिताली राज की बात करें तो अब तक वो 4 वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व कर चुकी हैं. इस दौरान उनकी जिंदगी कितने कशमकश से गुजरी है इसका उदाहरण भी आपको देखने कोमिल जाएगा. इसके बाद भी वो खुद कैसे पॉजिटिव रखती हैं और देश के लिए खेलना जारी रखती हैं ये भी फिल्म में देखने को मिलेगा.