आईपीएल में लगी करोड़ों की बोली, लेकिन वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिला भाव, इन 5 खिलाड़ियों का चयनकर्ताओं ने सीधे काटा पत्ता
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

टी20 प्रारूप के सबसे बड़े इवेंट यानि की टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आयोजन अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया में किया जायेगा. वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गयी है. इसके अलावा चोटिल बुमराह और हर्षल की भी टीम में वापसी हुई है. जबकि अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है.

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बेहतरीन संतुलन के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. लेकिन, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है. इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के वो महंगे खिलाड़ी जो हर टीम की शान बनते हैं उनको वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) टीम में नहीं चुना गया है.

तो चलिए बात करते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आईपीएल में तो करोड़ों की बोली लगाकर खरीदा गया लेकिन विश्व कप 2022 की टीम में भाव तक नहीं दिया गया.

1. ईशान किशन

Ishan Kishan

टीम इंडिया में एक समय टी20 फॉर्मेट में टीम के नियमित सदस्य की तरह देखे जा रहे ईशान किशन का टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में खेलने का सपना टूट गया है. टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है. इसके अलावा केएल राहुल के तौर पर भी टीम के पास एक विकल्प उपलब्ध है. ऐसे में ईशान की जगह स्क्वाड में फिट नहीं बैठ सकी.

मुंबई इंडियन्स के लिए रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाने वाले ईशान को टीम ने 15.25 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर खरीदा था लेकिन उनके लिए पूरा सीज़न काफी खराब रहा. उनके बल्ले से सिर्फ 3 अर्धशतक निकले और कुल 14 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 32.15 की औसत से 418 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में इतनी बड़ी रकम कमाने के बाद भी वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट से उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse