T20 World Cup 2021: ट्रॉफी जीतने वाली Australia Cricket Team पर हुई पैसों की बारिश, न्यूजीलैंड को भी मिली मोटी रकम, भारत के हिस्से भी आए लाखों रुपये
Australia Cricket Team के 5 खिलाड़ियों ने बनाया विनर

ICC T20 World cup 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से हुई। ओमान और यूएई में शुरुआत में पहला क्वालीफ़ायर राउंड खेला गया। इसके बाद यूएई में ही 23 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले खेले गए। 14 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। अभी तक वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार टी20 वर्ल्ड कप को जीता है। वहीं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार खिताब पर कब्ज़ा किया।

हरेक बार की तरह इस बार के भी इस टूर्नामेंट के दौरान हुए कुछ ख़ास लम्हों ने फैन्स का दिल जीत लिया और हमेशा के लिए उनके दिल और दिमाग पर गढ़ गए. इन बेहद ही हाई-वोल्टेज मुकाबलों के दौरान हमे कभी फैन्स के स्टेडियम में ही अपनी टीम को हारता देख रोते हुए लम्हे तो कही टीम की जीत को सेलिब्रेट करते हुए लोगों की ख़ास तस्वीर दिख गयी. तो वहीं मैदान के अन्दर खिलाड़ियों के बिच हुई रोचक जंग में भी कुछ ऐसे लम्हे देखने को मिले जिसने सारे क्रिकेट फैन्स के दिल को जीत लिया. आज इस आर्टिकल्स में हम आपको उन 5 सबसे ख़ास लम्हे के बारे में बताएँगे जिसने फैन्स के लिए सबसे फेवरेट रहा.

1 विराट कोहली का रिजवान को गले लगाना

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतिवंदी पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलें से मिली. इस मैच में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को एक एकतरफा मुकाबलें में 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने वर्ल्डकप के मैचो में भारत से लगातार 11 मैच हारने के सिलसिले को भी रोक दिया.

मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शाहीन अफरीदी (Shaheen afridi) ने शुरुआत में ही 2 बड़े झटके देकर बैकफूट पर धकेल दिया. कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने एक सुझबुझ भरी अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम को 151 रनों तक पहुँचाया

.जवाब में पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwaan) ने भारतीय टीम को कोई और मौका नहीं दिया. दोनों ने बिना कोई विकेट खोये ही भारतीय टीम के द्वारा दिए लक्ष्य को पूरा कर लिया.

इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मोहम्मद रिजवान को गले लगाकर इस जीत की बधाई दी. विराट का रिजवान को इस तरह से गले लगाने को फैन्स ने काफी पसंद किया.

2. भारतीय टीम का टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से बाहर होना

T20 World Cup 2021

T20 World cup 2021 में फैन्स को भारतीय टीम से काफी उम्मीदे थी. टीम के सारे खिलाड़ी अभी यूएई में हुए आईपीएल में धूम मचाकर आये थे. फैन्स को भरोसा था की टीम इंडिया इस बार 8 साल से चले आ रहे खिताब के सूखे को समाप्त करेगी. लेकिन पहले 2 मुकाबलें में भारतीय टीम का प्रदर्शन उसके बिलकुल विपरीत रहा. भारतीय टीम को अपने पहले ही मुकाबलें में चिर-प्रतिवंदी पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की यह पहली हार है.

पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबलें को जीतना जरुरी था. लेकिन भारतीय टीम की मजबूत बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर से पूरी तरह से फ़ैल रही. और फिर गेंदबाजों ने भी अपना साथ छोड़ ही दिया. और भारतीय टीम को 8 विकेट से एक और करारी हार झेलनी पड़ी. अगले 3 मुकाबलों में भारतीय टीम ने तीनो मुकाबलें जीते लेकिन ये उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी साबित नहीं हुए. और भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी. जिससे करोडो भारतीय फैन्स का दिल टूट गया

नीशम की आतिशी पारी

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 क पहले सेमीफाइनल मुकाबलें में एक बार फिर से न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड के साथ हुआ. इससे पहले ये दोनों टीमे 2019 में हुए वर्ल्डकप के फाइनल में आमने सामने हुई थी. जहाँ इंग्लैंड ने सुपर ओवर में मुकाबला टाई हो जाने के बाद बाउंड्री काउंट के तौर पर न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्डकप के ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया था. अब एक बार फिर दोनों टीम आईसीसी के नॉक-आउट मुकाबलें में आमने सामने थे. मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने मोइन अली (Moeen Ali) के शानदार अर्ध्सश्त्कीय पारी के बदौलत 177 रनों का एक बड़ा सा स्कोर बनाने इ शफल रही.

जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. फिर मिचेल (Daryl Mitchell) और कॉनवे (Devon Conway) ने मिलकर टीम को संभाला और फिर अंत में नीशम (James Neesham) ने केवल 11 गेंदों पर 3 छक्के के साथ 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 5 विकेट से जीताकर फाइनल में पहुंचा दिया. मिचेल ने इंग्लैंड के गेंदबाजो की धुनाई करने में नीशम का बखूबी साथ निभाया. नीशम ने 2019 वर्ल्डकप के सुपर ओवर का बदला ले लिया. आपको बता दू की 2019 में न्यूजीलैंड के लिए सुपर ओवर में नीशम ने ही बल्लेबाजी की थी. नीशम की इस आतिशी पारी को फैन्स के बीच में काफी पसंद किया जा रहा है

मैथ्यू वेड के 3 लगातार छक्के

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 के दुसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान का सामना हुआ. पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में अजय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी तो वही ऑस्ट्रेलिया नॉक-आउट मुकाबलें में आज तक पाकिस्तान से हारा नहीं था.  मुकाबलें में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwaan) और फखर ज़मान (Fakhar Zaman) के ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत 176 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

जवाब में एक समय पर 96 रनों पर 5 विकेट पर गवा कर मुश्किल में फस चुकी थी और क्रीज़ पर ऐसे दो बल्लेबाज़ थे जिन्होंने इस पूरे विश्व कप में मुश्किल से थोड़ी-बहुत बल्लेबाज़ी की थी। लेकिन मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis)  और मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने बड़े मंच पर अपने हाथ खड़े किए और 19वे ओवर की तीसरी गेंद पर हसन अली के द्वारा कैच ड्राप किये जाने के बाद वेड ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को लगातार 3 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से एक शानदार जीत दिला दी। उनके इन 3 छक्के ने फैन्स को काफी रोमांचित कर दिया था तो वही पाकिस्तानी फैन्स के आखें नाम हो गयी.

“द कैप्टेन” केन विलियमसन शो

T20 World cup 2021

न्यूजीलैंड को T20 World cup 2021 के फाइनल मुकाबलें में भले ही ऑस्ट्रेलिया को हार का सामान करना पड़ा. लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson)  ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पुरे क्रिकेट जगत का दिल जीत लिया. फाइनल मुकाबलें में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए कप्तान विलियम’सन ने दुसरे छोर से ज्यादा मदद नहीं मिलने के वावजूद एक छोर से चौक्के छक्के की बरसात करते हुए न्यूजीलैंड को 172 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया.

केन ने केवल 48 गेंदों पर 10 चौक्के और 3 छके लगाकर 85 रनों की आतिशी पारी खेली. शांत स्वाभाव के केन से इस तरह की आतिशी बल्लेबाजी को फैन्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

Mitchell Marsh के पास कहने के लिए नहीं बचे कोई भी शब्द, | Justin Langer ने टीम की जीत पर दी बड़ी प्रतिक्रिया,