T20 World cup 2021

ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup 2021) में आज क्वालीफ़ायर राउंड में ग्रुप A का तीसरा मुकाबला नीदरलैंड और नामीबिया (NAM vs NED) के बीच खेला गया. इस अहम् मुकाबले (NAM vs NED) में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 164 रनों एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में नामीबिया ने पहले साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले डेविड वाइज के शानदार 66 रनों की बदौलत 1 ओवर बाकी रहते हुए ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया.

NAM vs NED मुकाबलें में नामीबिया के कप्तान ने जीता टॉस

NAM vs NED

टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup 2021) में आज क्वालीफ़ायर राउंड के चौथे दिन ग्रुप A का तीसरा मुकाबला नीदरलैंड और नामीबिया (NAM vs NED) के बीच खेला गया. दोनों टीमें अपना – अपना पहला मुकाबला हार के यहाँ आई थी. नीदरलैंड को जहाँ आयरलैंड के हाथो 7 विकेट से हार मिली थी. तो वही नामीबिया को श्रीलंका ने 7 विकेट से ही हराया था. अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबलें में नामीबिया के कप्तान गेरहड इरेस्मस (Gerhard Erasmus) ने टॉस जीता और नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. दोनों टीमों को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना जरुरी था.

नीदरलैंड ने खड़ा किया 164 रनों का स्कोर

 

NAM vs NED

NAM vs NED: टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड को उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज मैक्स ओडोव्ड (Max Odowd) और म्य्बुर्घ (Myburgh) ने शानदार शुरुवात दिलाई और पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. उसके बाद ओडोव्ड ने एक्केर्मन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की एक बड़ी सी साझेदारी कर डाली. ओडोव्ड ने रन आउट होने से पहले 56 गेंदों पर शानदार 70 रन बनाए. एक्केर्मन ने 35 रनों की पारी खेली.

अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards)  ने केवल 11 गेंदों पर 2 चौके और 1 छके की मदद से 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 164 रनों तक पंहुचा दिया. नामीबिया के तरफ से जैन फ्र्य्लिंक (Jan Frylinck) ने 2 विकेट हासिल किये.

डेविड वाइज ने नीदरलैंड को दिखाया बाहर का रास्ता

NAM vs NED

NAM vs NED :165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया के ओपनर बल्लेबाजो ने भी अच्छी शुरुवात की और पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े. लेकिन असली कमाल किया डेविड वाइज (David Wiese) और टीम के कप्तान गेरहड इरेस्मस (Gerhard Erasmus) ने. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 93 रन जोड़ डाले. इरेस्मस ने 22 गेंदों पर 32 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके डेविड वाइज (David Wiese) ने साउथ अफ्रीकी पॉवर दिखाते हुए केवल 40 गेंदों पर 4 चौके और 5 छके की मदद से 66 रन बना दिए और अपनी टीम को एक ओवर पहले ही 6 विकेट से जीत दिला दी.

इस जीत के साथ नामीबिया ने सुपर-12 में अपनी जगह बनाने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है. नीदरलैंड के लिए यह 2 मैचों में लगातार दूसरी हार है. इस हार के साथ नीदरलैंड अब इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गयी है.