T20 World Cup 2021 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने खिताबी जीत दर्ज करके अपने 14 साल का इंतजार खत्म किया। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट माना जाने लगा था और अंत में वही हुआ और कंगारु टीम ने 8 विकेट से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
20 ओवर के इस टूर्नामेंट में बल्ले व गेंद के बीच एक बेहतरीन कॉम्पटीशन देखने को मिला। जहां, बल्लेबाजों ने तूफानी पारियां खेली, तो गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की। अब इस आर्टिकल में आगे हम टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बात करने वाले हैं। तो आइए देखते हैं कौन हैं वह 5 बल्लेबाज, जिन्होंने बनाए सबसे अधिक रन।
T20 World Cup 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
1- बाबर आजम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने T20 World Cup 2021 में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया है। बाबर ने खेले गए 6 मैचों में 60.60 के औसत से 303 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर ने टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 68* नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई।
फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर 9 रन पर आउट हो गए, लेकिन फिर अफगानिस्तान के खिलाफ 51, नामिबिया के खिलाफ 70 और स्कॉटलैंड के खिलाफ 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में 39 रन की पारी खेली।
टूर्नामेंट में बाबर के बल्ले से 28 चौके व 5 छक्के निकले। लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान ने नॉकआउट मैच में तो जगह बनाई, मगर सेमीफाइनल मैच में मिली हार के साथ टीम का सफर खत्म हो गया।