Ravichandran Ashwin,t20 world cup 2021
Ravichandran Ashwin,t20 world cup 2021
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

17 अक्टूबर से T20 World Cup 2021 की शुरुआत होने वाली है। पहले ओमान की सरजमीं पर क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे और फिर यूएई में टॉप-12 टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। हालांकि इससे पहले सभी बोर्ड ने अपनी-अपनी सबसे स्ट्रॉन्ग टीमें चुनी हैं।

सभी टीमों ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों को टीमों में जगह दी है। मगर ये टी20 विश्व कप कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकता है, क्योंकि अब वह उम्र के उस पड़ाव पर है, जहां से लंबे वक्त तक उनका क्रिकेट खेलना मुश्किल दिख रहा है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके लिए ये T20 World Cup 2021 साबित हो सकता है आखिरी।

         T20 World Cup 2021 साबित हो सकता है आखिरी

1- ड्वेन ब्रावो

T20 World Cup 2021
T20 World Cup 2021

टी20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों की बात होती है, तो वहां वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो का नाम बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है। हाल ही में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। ब्रावो की मौजूदगी कप्तान को गेंदबाजी विकल्प के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी गहराई मिलती है, ब्रावो पारी को फिनिश करना भी अच्छी तरह जानते हैं।

आंकड़ों की बात करें, ब्रावो ने भारत के लिए 86 t20i मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1229 रन बनाए और 76 विकेट लिए हैं। इसके अलावा यदि उनके ओवरऑल टी20 आंकड़ों पर गौर करें, तो वह 551 विकेट चटका चुके हैं। उनकी मौजूदगी में यकीनन विंडीज का पलड़ा काफी भारी रहने वाला है।

2012 व 2016 में जब वेस्टइंडीज ने T20 विश्व कप में खिताबी जीत दर्ज की, दोनों ही बार ब्रावो टीम का हिस्सा रहे हैं। अब T20 World Cup 2021 इस बार भी वह अपनी टीम को खिताब जिताने के लिए सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरना चाहेंगे। हालांकि अब ब्रावो 38 वर्ष के हैं और एक तेज गेंदबाज के लिए इसके आगे खेलना आसान नहीं होगा, इसलिए ये उनका आखिरी टी20 विश्व कप साबित हो सकता है।

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse