T20 world cup 2021

T20 World Cup 2021 में एक विजेता की तरह इंट्री लेने वाली भारत की टीम की हालत काफी बुरी हो चुकी है। टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज व जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे बेहतरीन गेंदबाज होने के बावजूद टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। टीम की ऐसी दुर्गति होने से सभी हैरत में हैं। यहां तक कि अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।

भारत को उसके पहले लगातार दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराकर उसकी राह मुश्किल कर दी है। अब तो यह देखना होगा कि क्या अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड को मात दे पाएगी या नहीं। साथ ही अपने बचे सभी तीनों मुकाबलों में नेट रन रेट पर भी ध्यान रखना पड़ेगा। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच के लिए टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव हो सकते हैं

T20 World Cup में भारतीय टीम में किए जा सकते हैं ये दो बदलाव

1. वरुण चक्रवर्ती की जगह आर अश्विन 

Ravichandran aswin during a match (File Photo)
Ravichandran Ashwin during a match (File Photo)

T20 World Cup 2021 में वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन कप्तान विराट कोहली का यह फैसला गलत साबित हुआ वरुण दोनों मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ वरुण की जगह आर अश्विन को मौका मिल सकता है अभी तक दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं दिया गया है

 इस बीच भारत के पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि

“अश्विन को बार-बार बाहर क्यों किया जा रहा है? यह जांच का विषय है अश्विन हर प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं वह सबसे सीनियर स्पिनर हैं और उन्हें ही नहीं चुना जा रहा अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी एक भी मैच नहीं खेला अश्विन को चुना ही क्यों गया फिर यह मेरे लिए रहस्य है।”

2. मोहम्मद शमी की जगह राहुल चाहर को जगह

Rahul chahar t20 world cup
Rahul chahar in action (File Photo)

मोहम्मद शमी की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन रही है इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को मैच हारकर कीमत चुकानी पड़ी मोहम्मद शमी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के ही खिलाफ मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में इन 3 टीमों के कप्तान बन सकते हैं श्रेयस अय्यर, 

 ऐसे में हो सकता है कि अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी की जगह लेग स्पिनर राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है। वर्तमान T20 World Cup 2021 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उतने असरदार साबित नहीं हो रहे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। सभी को उम्मीद है कि राहुल चाहर की कसी हुई गेंदबाजी अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिला सकती है