These 5 players will be expected to perform well on West Indies tour, can confirm their place in T20 WC 2022 team
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

T20 WC 2022: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में बीसीसीआई ने गुरूवार की दोपहर 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इस स्क्वॉड में जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम रहा वो आर अश्विन का था. जिनकी टी20 टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज के बाद हुई है. जबकि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को एशिया कप टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया है.

हालांकि इसके अलावा कई और खिलाड़ियों को भी इस 5 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा बनाया गया है. एशिया कप के बाद अक्टूबर और नवंबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. जिसकी तैयारी को ध्यान में रखते हुए इन दिनों टीम इंडिया टी20 सीरीज पर फोकस कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम विंडीज दोरे के लिए रवाना होगी.

यहां पहले 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगी. टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) के लिहाज से भारत के लिए ये श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है. ऐसे में हम अपने इस खास आर्टिकल में उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर वर्ल्ड के लिए अपनी टिक कटा सकते हैं.

1. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को भी जगह दी गई है. इससे पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में भले ही हुड्डा अपनी जगह नहीं बना पाए. लेकिन, टी20 फॉर्मेट में उन्हें प्राथमिकता दी है. इससे पहले उन्हें आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के तीन मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.

इन तीनों मुकाबलों में उन्होंने अपने बल्ले से करतब दिखाते हुए विरोधियों के पसीने छुड़ा दिए थे. आयरलैंड के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें न सिर्फ स्क्वॉड में शामिल किया गया था. बल्कि दोनों मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का भी मौका मिला था. इन 2 पारियों से ही हुड्डा ने सभी को बता दिया है कि वे लंबी रेस का घोड़ा हैं.

उन्होंने पहले टी20 मैच में जहां नाबाद 47 रन तो दूसरे मैच में 104 रन की आतिशी और शतकीय पारी खेली. वहीं इग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ही ताबड़तोड़ 33 रन बनाए थे. दीपक हुड्डा को इस समय टी20 के लिए कंपलीट प्लेयर माना जा रहा है, जो दमदार बैटिंग के साथ बॉलिंग और फील्डिंग भी अपना दमखम दिखा सकते हैं. इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ उन पर हर किसी की निगाहें गड़ी रहने वाली हैं और हुड्डा खुद भी अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) के लिए अपनी जगह पक्की करने की पूरी कोशिश करेंगे.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse