T-20 Blast
T-20 Blast: Tim David

इंग्‍लैंड में इस समय खेली जा रही टी20 ब्‍लास्‍ट (T-20 Blast) में टिम डेविड (Tim David) जमकर रन बना रहे हैं. जिसमें आईपीएल की तरह धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं. टी20 ब्‍लास्‍ट में Yorkshire vs Lancashire के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया. लंकाशायर ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जिसमें टीम डेविड ने 32 गेंदों में 66 रनों की धुंआधार पारी खेली. लंकाशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए. जिसके जवाब में यॉर्कशायर ने भी 8 विकेट पर 209 रन ही बना सकी और लंकाशायर ने इस मुकाबले को 4 रनों से जीत लिया.

Tim David ने खेली तूफानी पारी

लंकाशायर की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी. उनके सलामी बल्लेबाज साल्ट 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले टिम डेविड (Tim David) ने T20 Blast में भी जलवा दिखाया. उन्होंने अपनी इस पारी में मैदान के चारों ओर रन बनाए.

टिम डेविड ने लंकाशायर की ओर से खेलते हुए 32 गेंद पर 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका और 6 छक्के भी देखने को मिले. यानी उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंद पर 52 रन ठोक डाले. उनकी इस दमदार पारी के लिए टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

लंकाशायर ने यॉर्कशायर को 4 रनों से हराया

T-20 Blast 2022

लंकाशायर ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में यॉर्कशायर ने भी 8 विकेट पर 209 रन बना सकी. लंकाशायर ने इस मुकाबले को 4 रनों से जीत लिया. यॉर्कशायर की तरफ से टॉम कोल्हर 43 गेंद पर 77 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौका और 4 छक्का जड़े.

यॉर्कशायर की तरफ से टॉम सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके अलवान कप्तान डेविड विली ने भी 28 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली, मगर वह अपनी पारी की बदौलत टीम को जीत ना दिला पाए.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...