शिखर धवन

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का पांचवां दिन बेहद रोमांचक रहा और सभी मैच अच्छी तरह से बिना बारिश के खलल के खेले गए। आज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के लिए अपना डेब्यू मैच खेला। तो वहीं भारत के लिए अच्छी खबर है कि टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अच्छी लय में नजर आए। केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी आज 2 विकेट झटककर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

मुंबई बनाम हरियाणा

अर्जुन तेंदुलकर

मुंबई और हरियाणा के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीता और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम 143 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में हरियाणा की टीम ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत अपने नाम कर ली।

इस मैच में मुंबई की टीम के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने अपना डेब्यू मैच खेला, जहां वह 34 रन देकर एक विकेट लेने में कामयाब रहे। मुंबई की तरफ से यशस्वी जायसवाल 35 रन, सरफराज खान 30 व अथर्व अंकोलेकर 37 रन बना सके और सूर्यकुमार यादव व शिवम दुबे जैसे बड़े खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

मणिपुर बनाम अरुणाचल प्रदेश

मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां,पहले बल्लेबाजी करने मणिपुर उतरी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 104 रन पर ही ऑलआउट हो गई और मणिपुर ने मैच को 46 रनों से अपने नाम कर लिया।

नागालैंड बनाम सिक्किम

सिक्किम और नागालैंड के बीच खेले गए मुकाबले में नागालैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम  ने 4 विकेट गंवाकर 177 रनों का लक्ष्य निर्धारित तय किया। जवाब में सिक्किम की टीम सिर्फ 76 रनों के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और सिक्किम ने 100 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

चंड़ीगढ़ बनाम मिजोरम

चंड़ीगढ़ और मिजोरम के बीच खेले गए मुकाबले में चंड़ीगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए चंड़ीगढ़ की टीम ने मनन वोहरा 85 व शिवम भाम्बरी 62 रनों की पारी की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 111 रन ही बना सकी और चंड़ीगढ़ ने ये मैच 89 रनों से अपने नाम कर लिया।

मेघालय बनाम बिहार

बिहार और मेघालय के बीच खेले गए मुकाबले में बिहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरे मेघालय की टीम ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की और 20ओवर के खेल में 9 विकेट गंवाकर 89 रन बना सके। जवाब में बिहार की टीम ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत अपने नाम की।

दिल्ली बनाम केरल

SAIYED MUSHTAQ ALI: शिखर धवन का शानदार फॉर्म बरकरार, श्रीसंत ने लिए 2 विकेट
Indian cricketer Shikhar Dhawan plays a shot during the second T20 cricket match between India and West Indies at the Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium in Lucknow on November 6, 2018. (Photo by Money SHARMA / AFP) / —-IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE – STRICTLY NO COMMERCIAL USE—– / GETTYOUT

केरल और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में केरल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में केरल की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने के साथ 6 विकेट अपने नाम किए।

इस मैच में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। तो वहीं केरल के श्रीसंत ने अपने कोटे के 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट झटके।

सर्विसेस बनाम राजस्थान

SAIYED MUSHTAQ ALI: शिखर धवन का शानदार फॉर्म बरकरार, श्रीसंत ने लिए 2 विकेट

सर्विसेस और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में सर्विसेस की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। जवाब में  राजस्थान के अंकित लांबा के अर्धशतक की मदद से 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से बड़ी जीत अपने नाम की। इस मैच में राजस्थान के रवि बिष्नोई ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट झटके, तो वहीं राहुल चाहर ने 2 व दीपक चाहर ने 1 विकेट अपने नाम किया।

विदर्भ बनाम मध्य प्रदेश

विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर विदर्भ की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने 9 विकेट गंवाकर 136 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन तक ही पहुंच सकी और मध्य प्रदेश ने सफलतापूर्वक 136 रनों का बचाव किया और 21 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 5 विकेट अपने नाम किए।