team india-vijay shanker

कोरोना वायरस के चलते स्थगित रहने के बाद अब आखिरकार भारत के घरेलू सेशन की शुरुआत हो गई है। घरेलू स्तर का टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली का आज पहला दिन खेला गया। टूर्नामेंट के पहले दिन 9 मैच खेले गए। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही तमिलनाडु के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को इंजरी हो गई। तो आइए इस एक आर्टिकल में आपको सभी मैचों की पूरी जानकारी देते हैं।

कर्नाटक बनाम जम्मू-कश्मीर

सैयद मुश्ताक अली

जम्मू-कश्मीर व कर्नाटक के बीच खेले गए मुकाबले में जम्मू-कश्मीर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम ने 5 विकेट के नुकसान  पर 151 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम 19वें ओवर में 107 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और कर्नाटक ने ये मैच 43 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 34 रन देकर 3 विकेट झटके।

बडौदा बनाम उत्तराखंड

उत्तराखंड व बड़ौदा के बीच खेले गए मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्रुणाल पांड्या की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान क्रुणाल बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 42 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी और बडौदा ने 5 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया।

चंड़ीगढ़ बनाम हिमाचल प्रदेश

चड़ीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर हिमाचल प्रदेश ने 173 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ की टीम 141 रन ही बना सकी और चंडीगढ़ ने 32 रनों से मैच अपने नाम कर लिया है।

गुजरात बनाम महाराष्ट्र

महाराष्ट्र और गुजरात के बीच खेले गए मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में महाराष्ट्र की टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गई और गुजरात ने 29 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया और चार अंक हासिल किए।

इस मैच में गुजरात के अर्जान नाग्वासवल्ला ने सिर्फ 19 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर हर किसी का ध्यान अपनी गेंदबाजी की तरफ आकर्षित किया है।

झारखंड बनाम तमिलनाडु

team india-vijay shanker

झारखंड और तमिलनाडु के बीच खेले गए मुकाबले में झारखंड के कप्तान इशान किशन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक की कप्तानी पारी की मदद से तमिलनाडु की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 190 का लक्ष्य खड़ा किया।

जवाब में झारखंड की टीम सात विकेट गंवाकर सिर्फ 123 रन बना सकी और तमिलनाडु ने 66 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। पहले ही मैच में तमिलनाडु की टीम को विजय शंकर के रूप में एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि शंकर इंजर्ड हो गए हैं।

ओडिसा बनाम बंगाल

बंगाल और ओडिसा के बीच खेले गए मुकाबले में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए ओडिसा की टीम 20 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। जवाब में बंगाल ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया और 9 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की।

रेलवे बनाम त्रिपुरा

रेलवे और त्रिपुरा के बीच खेले गए मुकाबले में रेलवे ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में रेलवे की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीतकर 4 अंक अपने नाम किए हैं।

पंजाब बनाम उत्तरप्रदेश

सुरेश रैना

सैयद अली मुश्ताक के पहले दिन पंजाब और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी  करते हुए मंदीप सिंह की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 123 रन ही बना सकी और पंजाब ने 11 रन से इस मैच को अपने नाम कर किया। इस मैच में उत्तर प्रदेश के लिए सुरेश रैना ने 50 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली।