Suryakumar Yadav admitted in hospital watched live match of IND vs AFG VIDEO Went Viral

Suryakumar Yadav: बैंगलोर में गुरूवार को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में फैंस को एक नहीं बल्कि दो-दो सुपर ओवर देखने को मिले. मानों मैच खत्म होने का नाम हीं ले रहा था.  वहीं भारत की इस जीत का श्रेय किसी प्लेयर को दिया जा सकता है तो वह कप्तान रोहित शर्मा हो सकते हैं.

क्योंकि भारत 24 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुका था. जिसके बाद हिनमैन ने अपनी आतिशी पारी से पूरे मैच का रुख बदल दिया और उन्होंने नाबाद 121 रनों की पारी. उन्होंने सुपर ओवर में बड़े हिट्स लगाए. वहीं टीम से बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रोहित की शतकी पारी को अस्पातल में जमकर चीयर किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Suryakumar Yadav ने अस्पताल में रोहित की बल्लेबाजी का उठाया लुफ्त

हॉस्पिटल में बिस्तर पर पड़े सूर्यकुमार यादव ने देखा लाइव मैच, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला VIDEO
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने मेहमान टीम के गेंदबाजों कीबखिया उधेड़ कर रख दी.  रोहित ने 69 गेंदों में 121 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के भी देखने को मिले. इसी के साथ हिटमै टी20 प्रारुप में 5वां शतक जड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.

टीम से बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने सफल सर्जरी करा ली है जो सफल रही. उन्होंने हॉस्पिटल-बेड पर लेटे अपनी एक फोटो पोस्ट कर फैंस को इस बारे में अपडेट दिया. लेकिन, सूर्या  ने अस्पातल में हिटमैन की बैटिंग बिल्कुल भी मिस नहीं. वीडियों में देखा जा सकता है रोहित शर्मा ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया यादव चीयर करते हुए नजर आए,

सुपर ओपर में देखने को मिला भरपूर ड्रामा और रोमांच

हॉस्पिटल में बिस्तर पर पड़े सूर्यकुमार यादव ने देखा लाइव मैच, वायरल हुआ भावुक कर देने वाला VIDEO

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में सुपर ओवर में डबल रोमांच देखने को मिला. शायद ही इससे पहले कभी इस तरह का रोमांचक मैच देखने को मिला हो! मुझे तो याद नहीं. जिसमें इमोशन, ड्रामा, तीखी नोकझोक, एक्शन और मैदान पर प्रतिद्वंदियों के बीच गेंदबाजी-बल्लेबाजी में महायुद्ध देखने को मिला हो. अफगानिस्तान की युवा टीम की भी दाद देनी होगी कि जिन्होंने आसानी से रोहित शर्मा एंड कंपनी के आगे घुटने नहीं टेके और दूसरे सुपर ओवर तक जीतने के लिए  कड़ी जद्दोजहद जारी रखी.

कहते हैं कि युद्ध हो या क्रिकेट का मैदान, जीत हमेशा अच्छे लीडर और रणनीतिया बनाने वाले कैप्टन की होती है. जिसमें हिटमैन को महारथ हासिल है. कप्तान को पता होता हो कि उसकी सेना में कुछ ऐसे योद्धा हैं जो मिशन को जीत में तब्दील करने का माद्दा रखते हैं. रोहित शर्मा ने स्पिनर गेंदबाज रवि विश्नोई को दूसरे सुपर ओवर में गेंद थमाकर कुछ ऐसा ही किया.

पहला सुपर ओवर टाई होने के बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया. इस बार भारत ने पहले बैटिंग की. इस बार भारत ने पहले बैटिंग की और 11 रन बनाए. अधिकांश क्रिकेट प्रेमी मन ही मन में सोचने लगे थे कि भारत यहां से मैच हार सकता है. लेकिन, क्रिकेट तो अनिचिश्चाओं का खेल है. जहां अंतिम गेंद तक कुछ भी हो सकता है.

कुछ ऐसा है सुपर ओवर का नियम

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक ये देखने को मिला कि जिस गेंदबाज ने पहले सुपर ओवर में बॉलिंग की थी वो दूसरे सुपर ओवर में करने नहीं आए. जिसके बाद हिटमैन ने अपना मास्टर स्ट्रोक खेला. अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों के नचाने वाले रवि विश्वोई को गेंद थमा दी फिर क्या था.  बिश्नोई ने पहली गेंद पर ही नबी को आउट कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी पर आए करीम जन्नत ने 1 रन लिया. लेकिन, फिर तीसरी गेंद पर बिश्नोई ने गुरबाज को भी आउट कर इस मैच को भारत की झोली में डाल दिया.

इसी का साथ यह इंटरनेशन क्रिकेट में पहली बार 2 सुपर ओवर खेले जाने वाला मैच बन गया वहीं क्रिकेट के इतिहास में सबसे लंबा खेले जाने वाला टी20 मैच भी बन गया. कहते हैं ना कि फिल्म की स्क्रिप्ट दमदार और अभिनेताओ ने अपने अभिनय में पूरी जान फूंक दी दर्शकों का पैसा वसूल होना तय है तो भारतीय खिलाड़ियों ने भी पैसा बसूल प्रदर्शन किया. इस मैच को क्रिकेट के इतिहास में सदियों तक याद रखा जाएगा.

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...