Suryakumar yadav fit Against Afghanistan-T20 WC 2021
Suryakumar yadav fit Against Afghanistan-T20 WC 2021

यूएई और ओमान में जारी T20 World Cup 2021 में आज टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह को बरकरार रखने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी. उससे पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. पिछले मैच में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी और इस मैच में टीम के टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. क्या है सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए…

भारत के लिए आई अच्छी खबर

BCCI Share Suryakumar yadav practice Video
PC- BCCI

भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आंकड़ो को सुधारने के साथ दूसरी टीम पर भी डिपेंड रहना होगा. आज के मैच में भारत के लिए जीतना बेहद जरूरी होगा. जाहिर सी बात है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. इसके लिए कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों को बीते मंगलवार नेट पर जमकर प्रैक्टिस करे हुए देखा गया.

भारत के लिए खुशखबरी ये थी कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. उन्हें इंजरी के चलते पिछले मैच में आराम दिया गया था. खिलाड़ियों के लिए ये अभ्यास मैच एक वैकल्पिक था. लेकिन, सूर्या ने अपने प्रैक्टिस में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्होंने जमकर पसीना बहाया.

बोर्ड ने साझा किया भारतीय खिलाड़ियों के प्रैक्टिस का वीडियो

BCCI Share team India practice Video
PC- BCCI

बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों के प्रैक्टिस से जुड़ा एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से साझा किया है. इस वीडियो में कप्तान विराट और रोहित भी अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ ही सभी खिलाड़ियों ने स्ट्रेंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई, निक बेव और फिजियो नितिन पटेल के नेतृत्व में फिटनेस ड्रिल भी की.

इस दौरान रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने भी बल्ले से प्रैक्टिस की. वहीं गेंदबाजी क्रम में शामिल रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और राहुल चाहर भी अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को एक बार फिर से अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में देखा सकता है. लेकिन, अभी तक इस बारे में कोई संकेत नहीं दिए गए हैं.

भारत के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद जरूरी

Team India vs AFG

फिलहाल इस मेगा इवेंट टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही है. भारत को पहले पाकिस्तान फिर न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. इस दो लगातार शिकस्त के बाद टीम इंडिया समस्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. अब मोहम्मद नबी के नेतृत्व वाली टीम के खिलाफ भारत को उतरना है. जिसका टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है. स्कॉटलैंड और नामीबिया को शिकस्त देने वाली इस टीम ने पाकिस्तान को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन, आखिर में पाक टीम ने मुकाबले को जीत लिया था.