सूर्यकुमार यादव
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया है। सूर्या ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर ODI व T20I में लाजवाब बल्लेबाजी की। जिसके फलस्वरूप उन्हें इंग्लैंड सीरीज में शामिल किया गया।

दरअसल, शुभमन गिल, आवेश खान, वॉशिंगटन सुंदर को इंजरी चलते इंग्लैंड सीरीज से रूल्ड आउट हो गए। जिसके बाद बीसीसीआई ने सूर्यकुमार व पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया में शामिल करने का ऐलान किया और दोनों खिलाड़ी जल्द ही 4 अगस्त से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुडे़ंगे।

अब इस दौरे पर सभी की नजरें सूर्या पर होने वाली है, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने सीमित ओवर में प्रदर्शन किया है, उनसे टेस्ट में भी काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको वह 3 कारण बताते हैं, जिसके चलते सूर्या टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में खुद को साबित कर सकते हैं।

Suryakumar Yadav टेस्ट सीरीज में खुद को कर सकते हैं साबित

1- आक्रामक खेल

Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज Suryakumar Yadav इंग्लैंड में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसका एक सबसे बड़ा कारण है, उनका विस्फोटक खेल। असल में सूर्या एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो तेजी से रन बना सकते हैं। यदि सूर्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो ऋषभ पंत के अलावा टीम में एक और आक्रामक बल्लेबाज मौजूद होगा।

वनडे व टी20 क्रिकेट में तो सभी ने सूर्या के बल्ले से निकलने वाली शानदार पारियां देखी हैं, अब सभी को इंजतार रहेगा उनके बल्ले से टेस्ट में निकलने वाले रनों का। क्योंकि बल्लेबाज की असली परीक्षा तो टेस्ट क्रिकेट में ही होती है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse