रैना

आईपीएल में हर सीजन अपने नाम का डंका बजाने वाले टी- 20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सुरेश रैना इस सीजन बल्ले से वो कमाल अभी तक दिखा नहीं पाए हैं. हालांकि उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ऐसे ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. रैना की टीम ने पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. हालांकि प्लेऑफ का मुकाबला किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. रैना लम्बे समय से टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे थे हालांकि पिछले सीरिज में मौका मिलते ही रैना ने इसे भुना लिया.
रैना ने किया खुलासा, बताया- इस खिलाड़ी ने टीम में आकर जगाया फिटनेस का जोश
वैसे तो रैना मैदान पर एकदम चुस्त तंदरुस्त दीखते हैं लेकिन बीच बीच में वे अपनी फिटनेस की समस्या से जूझते रहते हैं. बड़ी मशक्कत के बाद रैना ने यो-यो टेस्ट पास कर टीम इंडिया में जगह बनाई है. सुरेश रैना अब पहले से ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. एक खिलाड़ी के लिए अच्छा फिटनेस लेवल का निरंतर बना रहना काफी जरूरी भी है. अपनी और टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की बेहतरीन फिटनेस के बारे में बात करते हुए सुरेश रैना कई बड़े रहस्यों से पर्दा उठाया.
रैना ने किया खुलासा, बताया- इस खिलाड़ी ने टीम में आकर जगाया फिटनेस का जोश
रैना ने बताया कि कब से हमारे साथियों के अंदर खुद को फिट रखने का जोश जाग गया. कैसे अचानक पूरी टीम का माहौल बदल गया. रैना ने कहा, ‘मुझे याद है आज से करीब 10-12 साल पहले मुझे कोहनी के ऑपरेशन के चलते टीम से 8-9 महीने तक बाहर रहना पड़ा था उस समय खिलाड़ी फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा सजग नहीं रहते थे. लेकिन विराट कोहली ने टीम इंडिया में आकर फिटनेस का एक अलग ट्रेंड सेट किया.’
रैना ने किया खुलासा, बताया- इस खिलाड़ी ने टीम में आकर जगाया फिटनेस का जोश
रैना ने कहा, ‘मौजूदा समय में खिलाड़ियों का फिट रहना काफी जरूरी है. ऑलराउंडर खिलाड़ियों के लिए तो यह और भी ज्यादा जरूर है.एक समय तक जहां टीम इंडिया में इस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी कैफ और युवराज के बाद मेरे ऊपर थी, वहीं मौजूदा दौर में टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए यह काफी जरूरी हो गया है.’

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,