श्रीनिवासन द्वारा खुद पर दिए गये विवादित बयानों का अब सुरेश रैना ने दिया जवाब

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मालिक एन श्रीनिवासन ने सुरेश रैना के देश लौटने के बाद उनके खिलाफ बयान देकर मामले को तूल दी थी. उन्होंने कहा था कि कामयाबी कई बार खिलाड़ियों के सिर चढ़ जाती है. हालाँकि इसके अगले ही दिन श्रीनिवासन ने यह कहा था कि उनके बयान को गलत अर्थों में पेश किया गया. वह रैना को लेकर ऐसा नहीं बोल रहे थे. वहीं सुरेश रैना ने अभी तक इस बारे में कुछ भी बयान नहीं दिया था. मगर अब रैना ने श्रीनिवासन की इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

सुरेश रैना ने श्रीनिवासन के धोनी वाले विवाद पर तोड़ी चुप्पी

श्रीनिवासन द्वारा खुद पर दिए गये विवादित बयानों का अब सुरेश रैना ने दिया जवाब

हाल ही में खबरें सामने आईं थीं जिसमें श्रीनिवासन ने सुरेश रैना के अचानक भारत लौटने पर बड़ा बयान दिया था, इस दौरान सीएसके के सीईओ ने खुलासा किया था कि रैना यूएई में कमरे के विवाद के कारण भारत लौटे थे. सीएसके मालिक श्रीनिवासन को लेकर रैना ने क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि,

“वह मेरे पिता की तरह हैं, वह मुझे हमेशा बेटे की तरह ही देखते हैं, उन्हें मेरे आईपीएल छोड़ने की असली वजह नहीं पता थी, एक बाप अपने बच्चे को डांट सकता है, उनको अब मेरे बाहर होने के बारे में पता लग चुका है और वो मेरे फैसले के साथ हैं, श्रीनिवासन हमेशा मुझे सपोर्ट करते हैं.”

श्रीनिवासन ने दिया था ये बयान

श्रीनिवासन द्वारा खुद पर दिए गये विवादित बयानों का अब सुरेश रैना ने दिया जवाब

सीएसके टीम के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन रैना के आईपीएल छोड़ने से गुस्से में नजर आए थे. उन्होंने रैना के वतन लौटने पर कहा था कि वो कमरे के विवाद के चलते देश वापस लौटे हैं. वहीँ इसके लावा उन्होपने बात करते हुए कहा था कि कई बार सफलता आपके सर चढ़ जाती है. श्रीनिवासन ने इस दौरान आउटलुक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि,

“सीएसके 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी, रैना होटल के उस कमरे से खुश नहीं थे जो उन्हें दिया गया था. रैना कोरोना को लेकर कठोर प्रोटोकॉल चाहते थे। रैना के कमरे में उचित बालकनी नहीं थी. और इसी कारण रैना वापस लौटे हैं. हालाँकि सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और रैना को जल्द ही पता चल जाएगा कि वे क्या खो रहे हैं. खासकर पैसा जो उन्हें मिलता है.”

सुरेश रैना के बुआ के घर डकैती की भी आई थी खबर

सुरेश रैना

इस बीच खबर आई थी कि रैना के बुआ के परिवार पर पंजाब के पठानकोट में कुछ डकैतों ने हमला कर दिया था. इस हमले में रैना के फूफा की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि उनके दो कजन और बुआ की हालत गंभीर बनी हुई थी. आपको बता दें कि सोमवार रात रैना की एक कजन ने भी दम तोड़ दिया और वहीं उनकी बुआ की हालत भी नाजुक बनी हुई है.