Surya an Innings Builder And Also a Finisher Sunil Gavaskar Praises India 'Newcomer'
Surya an Innings Builder And Also a Finisher Sunil Gavaskar Praises India 'Newcomer'

Sunil Gavaskar: वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद बोर्ड ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को बबल ब्रेक लिए भेज दिया था। जिस वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं दूसरी ओर केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं। इन खिलाड़ियों के गैरमौजूदगी में भी भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मुकाबलो में जीत हासिल कर ली है।

भारत का बेंच स्ट्रेंथ शानदार : Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar says india should look for a deepak chahar

पूर्व भारतीय महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए उसके बेंच स्ट्रेंथ को सराहा है। गावस्कर ने कहा कि भारतीय टी20 टीम एक रोमांचक दौर में है, बेंच पर मौजूद हर खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की भूख दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि टीम के नियमित सदस्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे प्रदर्शन करते रहें क्योंकि जरूरत पड़ने पर बेंच के सदस्य मैदान में उतरने के लिए तैयार रहते हैं। यह एक बहुत बड़ा सकारात्मक पहलू माना जाता है। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,

“भारतीय क्रिकेट के लिए वास्तव में रोमांचक समय है। मैं टीम में मौजूद प्रतिभा की मात्रा और जिस तरह से वे कह रहे हैं कि ‘मेरे बारे में सोचो’ उसके चलते मैं रोमांचक शब्द का उपयोग करता हूं। मुझे टीम में ले लो।”

भारतीय टीम को लेकर Sunil Gavaskar ने कही यह बात

Sunil Gavaskar

श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारत टीम सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. अब रविवार को धर्मशाला में ही तीसरा एवं आखिरी टी20 मुकाबला आयोजित किया जाना है। भारतीय टीम को लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बताया,

“इसका मतलब है कि जिन खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की है, वे आत्मसंतुष्ट नहीं होंगे. इस टीम का कोई भी सदस्य खुद से यह नहीं कह सकता कि वह निश्चिंत है क्योंकि उसका स्थान लेने के लिए कोई पीछे बैठा है। किसी भी टीम के लिए यह सबसे अच्छी  बात है और भारत के लिए यह एक बहुत बड़ा प्लस प्वाइंट है।”