sunil gavaskar-Neeraj Chopra

टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics 2021) में आखिरकार भारत का 100 साल से भी ज्यादा का लंबा इंतजार पूरा हो गया है. इसी बीच सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो क्रिकेट छोड़ इस गोल्ड मेडल के जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका ऐसा अंदाज आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा. लेकिन, एथलेटिक्स में भारत का झंडा जिस तरह से नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Gold) ने ऊंचा किया है, उस पर पूरा क्रिकेट जगत उन्हें बधाई दे रहा है.

नीरज की जीत पर झूमा क्रिकेट जगत

sunil gavaskar

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में पहला गोल्ड मेडल हासिल कर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसका इंतजार देश को 121 साल से था. उन्होंने शनिवार को जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. महज 23 साल के इस युवा एथलीट ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंक इस एतिहासिक पल को भारत के नाम लिख दिया. उनकी बराबरी बाकी के एक भी एथलीट नहीं कर सके.

अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा सिर्फ दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उनके इस करिश्माई प्रदर्शन के बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा है. लोगों उन्हें ढेर सारी बधाई देने के साथ ही उन्हें सलाम भी कर रहे हैं. पीएम मोदी हों या देश के राष्ट्रपति सभी उनके इस जीत के मुरीद हो गए हैं. ऐसे में सुनील गावस्कर (sunil gavaskar) का भंगड़ा भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

पूर्व क्रिकेटर ने डांस के साथ मनाया गोल्ड मेडल के जीत का जश्न

सुनील गावस्कर और नेहरा ने नीरज चोपड़ा की जीत पर किया शानदार डांस, देशभक्ति गीत गाते हुए वायरल हुआ वीडियो

सोनी स्पोर्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वो कई स्टाफ मेंबर के साथ नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन को देखते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही इस एथलीड ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया वैसे ही टीम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान खुशी से झूम उठे. इसके साथ ही उन्होंने एक देशभक्ति गीत गाते हुए इसी जीत का जश्न मनाया. जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं.

वीडियो में सुनील गावस्कर (sunil gavaskar dance Video) ‘मेरे देश की मिट्टी सोना उगले, उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती’ गाते हुए उस झूम भी रहे हैं. उनका ये अंदाज देश प्रेमियों को खासा पसंद आ रहा है. वीडियो को साझा करते हुए सोनी स्पोर्ट्स ने लिखा कि, “हम सब इस समय सुनील गावस्कर हैं. भारत के इस सुनहरे पल पर आपरी क्या प्रतिक्रिया थी?’ आपको बता दें कि, पूर्व क्रिकेटर ने सिर्फ डांस ही नहीं बल्कि नीरज चोपड़ा की जीत पर इंग्लैंड में जलेबी भी बांटी है. गावस्कर का साथ आशीष नेहरा ने भी दिया है.

यहां देखें डांस का वीडियो