भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने पंसदीदा खिलाड़ी लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है. IPL 2022 का 15वां सीजन का खेल जारी है. जिसमें काफी रोमांच देखने को मिल रहा है. सभी टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं. वही एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया जिस पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपना रिएक्शन दिया है.
Sunil Gavaskar ने इस खिलाड़ी की तारिफ
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान एक बेहतरीन खिलाड़ी है. उन्होंने पिछला सीजन पंजाब के लिए खेला था. इस साल उन्हें आईपीएल की नई लखनऊ स खेलने का मौका मिला है. उनका बल्ला इस सीजन में भी रन बरसा रहा है. जिसको लेकर पूर्व खिलाड़ी ने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) कहा कि,
‘राहुल ने अपने इस टैलेंट से यह साबित किया है कि तेजी से रन बनाने के लिए आपको नए शॉट इजात करने की जरूरत नहीं है. अगर आपके पास शॉट हैं, तो उसका सही चयन करें और उनके सभी शॉट के चयन बेहतरीन रहे हैं.’
केएल राहुल के बल्ले से बरस रहे है रन
आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) जमकर रन बना रहे है. वह पर्पल कैप की रेस मे भी शामिला है. सोशल मीडिया पर पर्पल कैप को लेकर फैंस उन पर निशाना साधते रहते है. फैंस का मानना है कि राहुल पर्पल कैप के लिए खेलते है. जबकि ऐसा नहीं है.
वह सीजन में अबतक 2 शतक लगा चुके हैं. ये दोनों शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ आए हैं. वह 374 रनाकर दूसरे स्थान पर है. जबकि राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर 499 रनों के साथ पहले पायदान पर हैं. वही सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव कहा कि,
‘वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल की बल्लेबाजी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी शैली में कुछ भी बनावटी नहीं है. वह जो भी शॉट खेलते हैं वह क्रिकेट का नेचुरल शॉट हैं’